काहिरा: सूडान के पश्चिमी दारफूर प्रांत की राजधानी अल जूनायाह शहर में विस्थापितों के लिए बनाए गए शिविर में आपसी झड़पों में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य लोग घायल हुए हैं। सुना संवाद समिति ने रविवार को चिकित्सा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
यह हिंसा शनिवार को विस्थापितों के लिए बनाए गए शिविर में एक व्यक्ति की हत्या के बाद हुई और देखते ही देखते समूहों की हिंसक झड़पों में अनेक लोगों की मौत हो गई। संवाद समिति ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि इन झड़पों में 48 लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य घायल हुए हैं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबीलाई गुटों ने इन झड़पों में छोटे और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और शहर में कर्फ्यू लगे होने के बावजूद हिंसक घटना में कोई कमी नहीं आई है।