depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गुजरात और बंगाल के DGP पदों पर सगे भाइयों की तैनाती, संयोग या फिर कुछ और

नेशनलगुजरात और बंगाल के DGP पदों पर सगे भाइयों की तैनाती, संयोग...

Date:

निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान करने के बाद अधिकारीयों के जो तबादले किये उनमें सबसे प्रमुख तबादला पश्चिम बंगाल के DGP के रूप में विवेक सहाय का है, वेस्ट बंगाल चूँकि चुनाव की दृष्टि से काफी सेंसिटिव स्टेट है और अभी ताज़ा हिंसक घटनाओं ने वहां की पुलिस व्यवस्था पर सवाल भी उठाये हैं ऐसे में बंगाल के पुराने DGP राजीव कुमार को हटाकर नए पुलिस महानिदेशक की तैनाती पर कोई हैरानी किसी को नहीं हुई लेकिन एक संयोग ऐसा सामने आया है जिसे लेकर लोग इस तैनाती को दूसरी नज़र से देखने लगे हैं। संयोग ये है कि विवेक सहाय के छोटे भाई विकास सहाय मोदी जी के प्रदेश गुजरात में इसी पद पर विराजमान हैं और पिछले एक साल से.

यही वजह है कि वेस्ट बंगाल में DGP पद पर विवेक सहाय की तैनाती को राजनीतिक नज़र से देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि सहाय भाइयों का मोदी जी से या भाजपा से एक लगाव का रिश्ता है. बता दें कि विवेक और विकास के अलावा एक और भाई विक्रम सहाय आईआरएस अफसर हैं. तो इस तरह कहा जा सकता है कि सहाय फैमिली एक हाई प्रोफाइल फॅमिली है जिसे इम्पोर्टेन्ट जगहों पर तैनाती मिली हुई है. चूँकि चुनावी मौसम है इसलिए इसे चुनावी चश्मे से देखा जा रहा है.

सहाय फैमिली का ताल्लुक बिहार से है. वेस्ट बंगाल में चुनावी तैनाती पर गए विवेक सहाय 1988 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के IPS अधिकारी हैं। कहा जा रहा कि निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर उनकी वेस्ट बंगाल तैनाती की है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एस जयशंकर को मिला न्योता

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमरीका के नवनिर्वाचित...

90 घंटे काम: आनंद महिंद्रा बोले–बहस क्वालिटी पर होनी चाहिए न कि क्वांटिटी पर

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन द्वारा हाल ही में...

घने कोहरे ने भदोही में मचाया कोहराम, आपस में टकरा गए आठ वाहन

घने कोहरे का कोहराम पूरे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर...

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के खिलाफ संघीय अदालत में यौन शोषण का मुकदमा

चैट जीपीटी डेवलप करने वाली कंपनी ओपनएआई के सीईओ...