depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Apple iPhone: भारत में कारोबार बढ़ाएगा Apple, iPhone 17 का प्रोडक्शन India में !

बिज़नेसApple iPhone: भारत में कारोबार बढ़ाएगा Apple, iPhone 17 का प्रोडक्शन India...

Date:

Apple iPhone: Apple अब चीन में नहीं भारत में अपना कारोबार बढ़ाने पर विचार कर रहा है। Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट की माने तो Apple चीन के बजाए भारत में अपना प्रोडक्शन करने की तैयारी में है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए, आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple देश में अपना पहला iPhone 17 लॉन्च करने की तैयारी में है।

कब तक आएगा Apple iPhone 17?

एनालिस्ट ने बताया कि iPhone 17 को 2025 में लॉन्च करने की संभावना है। भारत में iPhone 17 स्मार्टफोन का उत्पादन 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone 17 का भारत में प्रोडक्शन किया जाएगा।

भारत से iPhone शिपमेंट में उछाल आने की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार, भारत से iPhone शिपमेंट, जो 2023 में लगभग 12-14 प्रतिशत होगा। 2024 में iPhone का प्रोडक्शन 20-25 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है। ताइवान स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास भारत में iPhone बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्षमता का लगभग 75-80 प्रतिशत हिस्सा है।

चीन को लगा तगड़ा झटका

भारत में Apple iPhone 17 आईफोन 17 को लेकर प्रोडक्शन की खबर से चीन को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का सबसे अधिक प्रोडक्शन चीन में होता है। Kuo का कहना है कि फॉक्सकॉन की Zhengzhou और Taiyuan कारखानों में 2024 में उत्पादन में क्रमशः 35-40 प्रतिशत और 75-80 प्रतिशत की गिरावट की संभावना है।

Apple ने इसलिए चुना भारत को?

भारत को Apple ने अपने प्रोडक्शन iPhone 17 के लिए चुना है। इसका कारण हाल में टाटा ने आईफोन असेंबलिंग प्लांट विस्ट्रॉन का अधिग्रहण किया है। जिसके होने से भारत की मेड इन इंडिया की मुहिम को मजूबती मिली है। बता दें कि यह डील 125 मिलियन डॉलर में हुई है। इसके अलावा भारत में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चैन है। जिसका लाभ Apple कंपनी को होगा। इसी के साथ देश में स्किल्ड और सस्ती लेबर है। जो Apple आईफोन को सस्ता करने में काफी मददगार साबित होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दबाव में शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार फ़्लैट

दो दिन की शानदार तेज़ी के बाद भारतीय शेयर...

संभल हिंसा: सपा ने कहा, पुलिस गैरकानूनी असलहे से गोली चलाती है

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में पांच...