depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Typhoon Koinu: ताइवान पर शक्तिशाली तूफान ‘कोइनु’ का खतरा, हवाई यातायात रद्द, स्कूल बंद

इंटरनेशनलTyphoon Koinu: ताइवान पर शक्तिशाली तूफान 'कोइनु' का खतरा, हवाई यातायात रद्द,...

Date:

Typhoon Koinu: तूफान ‘कोइनु’ के कारण ताइवान में अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण ताइवान में तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हो रही है। इसका असर फिलीपींस के उत्तरी हिस्से और दक्षिण चीन में दिखाई दे रहा है। पश्चिमी प्रशांत में उठा शक्तिशाली तूफान ‘कोइनु’ के खतरे के चलते ताइवान सरकार ने हवाई यातायात बंद कर दिया है। अधिकांश उड़ानें रद्द करने के साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद के आदेश जारी किए गए है। तूफान के कारण ताइवान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है। इसका असर ताइवान, फिलीपींस के उत्तरी हिस्से और दक्षिणपूर्वी चीन में दिखाई दे रहा है।

कोइनु पश्चिम की तरफ नौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा

द्वीप के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने जानकारी दी है कि कोइनु जो पिछले साप्ताहांत प्रशांत महासागर के ऊपर बना है। कोइनु पूर्वी ताइवान से केवल कुछ किमी की दूरी पर है। कोइनु पश्चिम की तरफ नौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ताइवान मौसम एजेंसी के मौसम विज्ञानी वू वान-हुआ के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को भीषण बारिश की संभावना है। दक्षिणी ताइवान के तटों के आसपास 10 मीटर या 23 फीट से अधिक ऊंची लहरें उठने की संभावना है।

कोइनूं की हवाएं श्रेणी-4 के तूफान के बराबर थी। लेकिन ताइवान के दक्षिणी में पहुंचने पर यह तूफान कमजोर होने की संभावना जताई जा रही है। यह साओला तूफान की तरह है। जिसके कारण पिछले महीने यातायात बाधित करने के साथ स्कूलों को बंद करना पड़ा है। जुलाई में डोकसुरी तूफान के कारण फिलिपीन में सैंकड़ों लोगों की मौत हुई थी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Assembly Election Result: मप्र में BJP 150 पार, राजस्थान में 120 सीटों पर आगे

Vidhan Sabha Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़...

कटहल खाने के फायदे हिंदी में

Jackfruit In Hindi: कटहल खाना न केवल स्वादिष्ट होता...