टेक डेस्क। Apple आए दिन नए बदलाव करता रहता है, बस उसी तरह अब कंपनी ने अपनी Apple Music सर्विस में Karaoke Mode जोड़ा है। इसे Apple Music Sing नाम से पेश किया गया है, ये फीचर आपको रियल टाइम लिरिक्स का इस्तेमाल करके गाना गाने देगा और आप अपनी आवाज को गाने में सुन भी सकेगे।
Apple Music Sing दुनिया भर के सभी Apple म्यूजिक ग्राहकों के लिए iPhone, iPad और ब्रांड-न्यू Apple TV 4K सहित Apple डिवाइस के लिए रोल आउट हो जाएगा। इस फीचर में यूजर्स-एडजस्टेबल वोकल, वेरिएबल वोकल्स, बैकग्राउंड वोकल्स और एक डुएट व्यू जैसे ऑप्शंस भी है।
बता दे, ऐपल आने वाले समय में लगभग 50 या अधिक प्लेलिस्ट पेश करने वाला है, इसमें कोरस, एंथम, डुएट और बेहतरीन कैरियोके धुन शामिल होंगे। यूजर एनिमेटेड लिरिक्स के साथ एक अरब से अधिक गाने गा सकेंगे साथ ही डुएट व्यू ऑप्शन दूसरे गायकों को स्क्रीन के विपरीत पक्षों पर आने के लिए आमंत्रित कर सकेगा।