टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के बाद सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की मुख्य अदाकारा तुनिशा शर्मा ने नायगाव में सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली है, सुसाइड करने की वजह अभी सामने नहीं आयी है. सेट पर मौजूद स्टाफ तुनिशा को लेकर हॉस्पिटल गया मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब तुनिशा का शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवंडी (ठाणे) के अस्पताल भेजा गया है. तुनिशा की उम्र अभी मात्र 20 साल है. तुनिशा के इस तरह अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लेने से हर कोई हैरान है.
बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था करियर
तुनिशा ने सितारों की दुनिया में एक बाल कलाकार रूप में प्रवेश किया था, इस समय तुनिशा सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा : दास्तान ए काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका निभा रही थीं. इससे पहले तुनिशा दबंग 3, फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी. फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने कटरीना कैफ के युवावस्था का रोल निभाया था. उनका सीरियल ‘इंटरनेट वाला लव’ लोगों को खूब पसंद आया था.
खुशमिज़ाज़ थीं तुनिशा
व्यव्हार से ज़िंदादिल तुनिशा सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती थी. बेहद खुशमिजाज तुनिशा सेट पर सभी के साथ एन्जॉय करने वाली एक्ट्रेस थीं इसलिए अचानक सुसाइड करने से साथ में काम करने वाले सभी शॉक में नज़र आ रहे हैं. अली बाबा अभी जल्द ही शुरू हुआ था इस सीरियल को लेकर तुनिशा काफी एक्ससाइटेड थी. टीवी पर एकबार फिर पीरियड ड्रामा करके वो काफी उत्साहित थी, उन्हें लगता था कि वो कई तरह के चैलेंजिंग लुक ट्राय कर सकती हैं.