depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Vande Bharat Train के साथ फिर हादसा, इस बार टकराई गाय

नेशनलVande Bharat Train के साथ फिर हादसा, इस बार टकराई गाय

Date:

हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के साथ मवेशियों की भिड़ंत अब आम बात बनती जा रही है, आज फिर यह एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई लेकिन इस बार किसी भैंस से नहीं बल्कि गाय से उसकी टक्कर हुई जिसके कारण एकबार फिर ट्रेन को काफी देर ट्रैक पर रुकना पड़ा और फिर खराबी को दूर करके ट्रेन ने आगे का रास्ता पकड़ा। घटना गुजरात के वलसाड ज़िले की बताई जा रही है, गाय से हुई टक्कर से हालाँकि ट्रेन को कोई ज़्यादा नुक्सान नहीं हुआ, हालाँकि टकराने वाली गाय के बारे में जानकारी नहीं मिली है कि उसकी क्या दशा है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को गुजरात के वलसाड से जब वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी तभी एक गाय ट्रैक पर आ गयी हालांकि इस टक्कर से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. गाय से टक्कर के बाद ट्रेन को कुछ देर केलिए रोकना पड़ा और फिर जांच के बाद उसे रवाना कर दिया गया. एक महीने के अंदर इस ट्रेन के साथ ऐसा हादसा तीसरी बार हुआ है. इससे पहले 6 अक्टूबर को अहमदाबाद के पास वाटवा में चार भैसों से वनडे भारत ट्रेन टकराई थी. तब ट्रेन के आगे के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था, इसके अलावा ड्राइवर कोच भी घायल हुआ था. इसके बाद 7 अक्टूबर को आणंद स्टेशन पर एक गाय से टकराई थी और ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

बता दें कि इन हादसों के बाद वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर आने वाली भैंसों के अज्ञात मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, रेलवे की इस कार्रवाई का लोगों ने खूब मज़ाक़ उड़ाया था, लोगों का कहना था कि रेलवे अपने ट्रैक की सुरक्षा खुद क्यों नहीं करती, जानवरों के मालिकों के खिलाफ FIR सिर्फ अपनी गलती को छिपाने की कोशिश है. अब एकबार फिर वही घटना सामने आयी है जिसने रेलवे को सवालों को घेरे में खड़ा किया है, यह भी अजीब संयोग है कि यह सारी घटनाएं वन्दे भारत ट्रेन के साथ ही हो रही हैं और वह भी गुजरात में.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैं भी गलती कर सकता हूँ, मैं भी एक “इंसान” हूँ: पीएम मोदी

कभी खुद को अवतारी पुरुष बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी...

भविष्य के कप्तान के लिए सामने आये पंत और यशस्वी के नाम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही रोहित शर्मा ने कप्तानी...

सन्यास पर रोहित का यू टर्न गंभीर को अच्छा नहीं लगा

रोहित शर्मा के पांचवें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से...

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल टीम घोषित करने में देरी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की...