depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

50th Wedding Anniversary : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जीवनसाथी के रूप में पूरे किये 50 साल

एंटरटेनमेंट50th Wedding Anniversary : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जीवनसाथी के रूप...

Date:

बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने आज पति पत्नी के रूप में 50 साल पूरे कर लिए हैं आज उनकी 50th सालगिरा है। दरअसल आज यानी 3 मई के दिन ही ये खूबसूरत जोड़ी शादी के बंधन में बंधे थी। इस खास मौके पर अमिताभ और जया को परिजन, रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस से खूब प्यार और दुआएं मिल रही हैं। इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी में से एक है, वैसे तो इनके प्यार के किस्से कम ही सुनने को मिले पर दोनों की केमेस्ट्री बहुत कमाल की है।

जाने कब हुई थी शादी

जब इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी उस समय बिग बी का स्ट्रगलिंग फेज चल रहा था , जबकि जया बच्चन सुपरस्टार थीं। दोनों ने फिल्म गुड्डी में पहली बार काम किया था , जिससे बाद दोनों फिल्म एक नजर में साथ आए वही से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। जिसके बाद ही 3 जून 1973 को जया और अमिताभ शादी के बंधन में बंध गए थे । जिंदगी में चाहे जितनी भी मुश्किलें आई ये कपल हमेशा एक दूसरे का स्ट्रॉन्ग पिलर बनकर सामने आया है।

बेटी श्वेता बच्चन ने कुछ अलग अंदाज में दी दोनों को शुभकामनाएं

इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा,”50वीं सालगिरह की माता-पिता को बहुत शुभकामनाएं- अब आप “गोल्डन” हैं, एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया – प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता ने कहा था- पत्नी हमेशा सही होती है। यही इसके लंबे और छोटे होने का राज है।”
Picture credit swetabachchan

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...

दूरबीन लगाकर बैठा विपक्ष महाकुम्भ में कोई कमी नहीं ढूंढ पाया, योगी का दावा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को...

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...