बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने आज पति पत्नी के रूप में 50 साल पूरे कर लिए हैं आज उनकी 50th सालगिरा है। दरअसल आज यानी 3 मई के दिन ही ये खूबसूरत जोड़ी शादी के बंधन में बंधे थी। इस खास मौके पर अमिताभ और जया को परिजन, रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस से खूब प्यार और दुआएं मिल रही हैं। इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी में से एक है, वैसे तो इनके प्यार के किस्से कम ही सुनने को मिले पर दोनों की केमेस्ट्री बहुत कमाल की है।
जाने कब हुई थी शादी
जब इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी उस समय बिग बी का स्ट्रगलिंग फेज चल रहा था , जबकि जया बच्चन सुपरस्टार थीं। दोनों ने फिल्म गुड्डी में पहली बार काम किया था , जिससे बाद दोनों फिल्म एक नजर में साथ आए वही से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। जिसके बाद ही 3 जून 1973 को जया और अमिताभ शादी के बंधन में बंध गए थे । जिंदगी में चाहे जितनी भी मुश्किलें आई ये कपल हमेशा एक दूसरे का स्ट्रॉन्ग पिलर बनकर सामने आया है।