depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Amit Shah’s Statement:अमित शाह ने कहा, देश के इतिहास को विकृत रूप से लिखा गया

पॉलिटिक्सAmit Shah's Statement:अमित शाह ने कहा, देश के इतिहास को विकृत रूप...

Date:

देश में पैगम्बर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं की टिप्पणी के बाद पैदा हुए हालात और विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कहा कि इतिहास को विकृत तरीके से लिखा गया है, हमें हमारा इतिहास लिखने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि इतिहास को बदलना सिर्फ सरकार का काम नहीं है , लोगों को भी सामने आना होगा और धारण बदलनी होगी।

गृहमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने इतिहास को इस तरह से लिखा कि निराशा पैदा हो, लेकिन यहां सत्य ही जीतता है। उन्होंने कहा कि देश का इतिहास मुग़लों के दौर में लिखा गया है, ज़रुरत है कि चालुक्य, अहोम, पल्लव जैसे गौरवशाली साम्राज्यों के इतिहास को भी लिखा जाय। अमित शाह ने कहा कि हमने अरबों को दिन में तारे दिखाए , 500 साल तक उनकी हमले की हिम्मत नहीं हुई लेकिन आज का युवा इसके बारे में कुछ भी नहीं जानता। उसको सच्चाई बतानी होगी, जागरूक करना होगा और सच्चाई को कोई रोक नहीं सकता।

अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर की वजह से इतिहास की बहुत सी बातें उजागर हुई हैं। मुग़ल आक्रांता जहाँ जहाँ गए तबाही मचाई, इतिहास के साथ भी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहकी देश के इतिहासकारों से इतिहास को फिर से लिखने की अपील के आज के माहौल में जब देश भर एक ख़ास माहौल बना हुआ है, इस्लामिक देश अपना विरोध जता रहे हैं, उनका यह कहना कि सत्य को रोका नहीं जा सकता के क्या मायने निकाले जाएँ। पैगम्बर विवाद मामले में सरकार की ओर से अबतक चुप्पी के बाद क्या सरकार का स्टैंड माना जाय।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फिर 74 हज़ार के पार पहुंचा सेंसेक्स

आज लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार बढ़त...

अमेठी में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से अबतक कांग्रेस पार्टी...