depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gujarat Chunavi Dangal: गुजरात चुनाव में जीत के राजनीतिक इतिहास को समझने में जुटी आप

गुजरात चुनावGujarat Chunavi Dangal: गुजरात चुनाव में जीत के राजनीतिक इतिहास को समझने...

Date:

Gujarat Chunavi Dangal: आम आदमी पार्टी ने गुजरात मंथन आरम्भ कर दिया है। आप संयोजक गुजरात मे अपनी विजय पताका लहराने के लिए गुजरात के राजनीतिक इतिहास को समझने की कवायद में लगे हुए हैं वही अब उन्होंने गुजरात मे अपने दौरे का सिलसिला आरम्भ कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि आप संयोजक केजरीवाल 6 जून को गुजरात आएंगे और मेहसाणा में एक सभा को सम्बोधित करेंगे। जानकारी के लिए बता दें गुजरात मे आप संयोजक केजरीवाल का यह चौथा दौरा है। 

सूत्रों का कहना है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मेहसाणा में रोड शो के माध्यम से पाटीदार समाज को लुभाने की कोशिश करेंगे। क्योंकि मेहसाणा पाटीदार समाज का गढ़ माना जाता है और गुजरात की राजनीति में यहां का वोट बैंक अहम भूमिका निभाता है। अरविंद केजरीवाल के इस दौरे की जानकारी आप प्रवक्ता योगेश जदवानी ने दी है। हालाकि इस संदर्भ में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

Read also: हार्दिक पटेल धोखेबाज उन्होंने दिया पूरे पाटीदार समाज को धोखा: एसपीजी अध्यक्ष लालजी पटेल

जानकारी के लिए बता दें गुजरात मे आप ने 2017 में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन तब गुजरात की जनता ने आप को नकार दिया था और यह अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी। लेकिन जब राज्य में नगर निगम का चुनाव हुआ तो इसने आप के मन मे एक उम्मीद जगाई और आप ने इस चुनाव में खुद को साबित करने का मन बना लिया। सूरत में हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा को जहां 93 सींटो पर जीत हासिल हुई वही आप को इस चुनाव में 27 सींटें मिली। जानकारी के लिए बता दें आप गुजरात मे सभी 182 सींटो पर चुनाव लड़ना चाहती है और खुद को एक बेहतर विकल्प के रूप में बीजेपी और कांग्रेस के सामने खड़ा करना चाहती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 केबिन क्रू स्टाफ को किया बर्खास्त

एयर इंडिया एक्सप्रेस और उसके केबिन क्रू के एक...

देश को बार बार डराने की कोशिश कर रही है कांग्रेस, ओडिशा में पीएम मोदी

मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर प्रधानमंत्री ने आज...

सीतापुर में परिवार के पांच लोगों की हत्याकर आत्महया का केस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हत्याकांड के साथ हुए...