उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट session के समापन के बाद विधानभवन के बाहर नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष समेत मंत्रियों और विधायकों का फोटो सेशन हुआ था. अब इस फोटो सेशन को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख ने चुटकी लेते हुए प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की अनुपस्थित के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया है.
फोटो ट्वीटकर पूछा सवाल
अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मौके की फोटो ट्वीट कर लिखा है कि दोनों डिप्टी सीएम के बिना खींची गई सदन के विधायकों की यह तस्वीर अधूरी है. अखिलेश ने मांग की कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण जारी किया जाय, सरकार यह बताये कि क्या वो लोग अपनी मर्ज़ी से नहीं आए या इस फोटो सेशन के लिए बुलाए ही नहीं गये? अखिलेश ने आगे पूछा कि क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है भी या नहीं? क्या उनकी गिनती भी सरकार में होती है या नहीं?’
उपमुख्यमंत्रियों पर अक्सर करते हैं हमला
बता दें कि बजट सत्र के समापन पर खींची गयी इस फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के साथ सरकार के मंत्री व पक्ष विपक्ष के विधायक मौजूद हैं. इस फोटो की पहली पंक्ति में स्पीकर सतीश महाना, सीएम योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, सुरेश खन्ना सहित कई मंत्री नजर आ रहे हैं लेकिन दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक इस फोटो में कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. वैसे अखिलेश यादव अक्सर उप मुख्यमंत्रियों को लेकर कटाक्ष किया करते हैं जिसमें उनका स्टूल मंत्री का जुमला काफी चर्चित भी हुआ है. इस फोटो के सहारे अखिलेश को एकबार फिर मौका मिला और उन्होंने चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा।