समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और जौनपुर में चुनावी सभाएं कीं . इन सभाओं में भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन ना अच्छे दिन आए और न ही किसी के बैंक खाते में कुछ आया लेकिन 4 जून को सरकार बदलने के साथ ही आपके लिए खुशियों के दिन के आएंगे। सपा प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार ने सेना की नौकरी को आधा अधूरा बना दिया लेकिन हम युवाओं से कह के जा रहे हैं इंडिया गठबंधन के सरकार बनते ही अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करने का काम होगा, और पक्की नौकरी और पक्की वर्दी देने का काम होगा।
प्रतापगढ़ की विशाल जनसभा में अखिलेश ने कहा कि ये संविधान रहेगा तो हमे आपको अधिकार मिलेंगे, यह संविधान बचेगा तो हमें आपको न्याय मिलेगा, यह बाबा साहब भीमराव जी का संविधान ही संजीवनी है। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि जब कोई इनसे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में पूछा तो उसका जवाब नहीं देते है, इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनके भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो जो 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं वो भरी जाएंगी, इसके साथ ही साथ अग्निवीर की नौकरी को खत्म करने का काम किया जाएगा। पेपर लीक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनको नौकरी ना देनी पड़ जाए और आरक्षण ना देना पड़ जाए इसलिए इन्होने जानबूझकर पेपर लीक करवाए।
जौनपुर की चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा कि पांचवे चरण के चुनाव तक मैं कहता था कि 80 सीटों में से एक सीट पर लड़ाई है लेकिन प्रयागराज, आजमगढ़ और जौनपुर का जो समर्थन मिला है, इस बार तो लग रहा है देश के प्रधान सांसद जी अपनी क्योटो लोकसभा से भी हारने वाले हैं। जो लोग 4 सौ पार कह रहे थे उनके मन में था संविधान बदल देंगे लेकिन जिस तरह से वोट पड़ा है और बहुजन समाज का समर्थन मिला है, जो लोग संविधान बदलने निकले थे हम सब मिलकर उनको बदल देंगे। अखिलेश ने कहा कि ये बीजेपी वाले और बीएसपी वाले अंदर ही अंदर हाथ मिलाए हुए हैं। ये जितने भी आपके विरोध में दिखाई दे रहे हैं एक समय था सब आपकी पार्टी से टिकट मांग रहे थे। बताओ क्या ये खेल हमको समझ नहीं आता है क्या।