depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अकासा ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

फीचर्डअकासा ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

Date:

घरेलू एयरलाइन अकासा एयर ने आज अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट को मुंबई से दोहा (कतर) के लिए रवाना करके अपना इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि उसे कुवैत, जेद्दा और रियाद के लिए भी ट्रैफिक राइट्स मिल गए हैं और अकासा आने वाले महीनों में तेजी से अपनी ग्लोबल पहुंच को बढ़ाएगी।

अब अहमदाबाद, गोवा, वाराणसी, लखनऊ, बेंगलुरु, कोच्चि और दिल्ली जैसे दूसरे शहरों के यात्रियों के पास मुंबई के रास्ते दोहा जाने के लिए कई हवाई यात्रा के विकल्प होंगे। बता दें कि अकासा अभी मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि सहित कई शहरों से घरेलू विमान सेवाएं संचालित करती है। अगस्त, 2022 में अकासा एयर ने अपना ऑपरेशन शुरू किया था। अकासा एयरलाइन के बेड़े में अभी 24 विमान हैं और घरेलू विमानन बाजार में अकासा की हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत है।

अकासा एयर की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई से दोहा के लिए शुरुआती रिटर्न टिकट का किराया 27,380 रुपये है। मुंबई से दोहा के बीच शुरू हुई ये नॉन-स्टॉप फ्लाइट है। अकासा एयर ने यह पहल ऐसे वक्त में की है जब इस क्षेत्र में गो फर्स्ट और जेट के दिवालिया होने के साथ काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

अकासा एयर के CEO विनय दुबे के मुताबिक भारत में हवाई किराये हैरतअंगेज़ तौर पर बहुत किफायती हैं। विनय दुबे ने कहा था कि भारत के विमानन बाजार में आगे बढ़ने की बहुत संभावनाएं हैं और अकासा एयर अन्य एयरलाइन कंपनियों के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। अकासा का आने वाले दिनों में शयेर बाजार में भी जाने का प्लान है, जानकारी के मुताबिक शेयर बाज़ार में जल्द ही अकासा की लिस्टिंग हो सकती है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हरे निशान में खुला शेयर बाज़ार

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच भारतीय सूचकांक...

HMPV के वर्तमान डाटा में खतरनाक म्यूटेशन का कोई संकेत नहीं: सौम्य स्वामीनाथन

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के उभरने ने भारत...

सेंसेक्स-निफ़्टी में गैप डाउन ओपनिंग

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स ने सप्ताह की शुरुआत...

ट्रम्प अपराधी के रूप में सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने

डोनाल्ड ट्रम्प कल उस समय ऐसे पहले राष्ट्रपति बन...