depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Air India Express: कलीकट आ रहे Plan के इंजन में लगी आग, अबूधाबी में कराई लैंडिंग

इंटरनेशनलAir India Express: कलीकट आ रहे Plan के इंजन में लगी आग,...

Date:

नई दिल्ली। Air India Express एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अबू धाबी से कलीकट की उड़ान पर था। इस दौरान फ्लाइट में उड़ान के दौरान इंजन में आग लग गई। इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी सुरक्षित लैंड करा लिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए ने विमान में आग लगने की घटना की पुष्टि की है। इसके लिए एक बयान जारी कर कहा गया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 अबू धाबी-कालीकट के एक इंजन में टेकऑफ के समय आग लग गई। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान विमान 1,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था। इसके बाद विमान को अबू धाबी में लैंड करा लिया गया।


विमान में सवार थे 184 यात्री

डीजीसीए के मुताबिक, घटना के समय फ्लाइट में 184 यात्री मौजूद थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्क्ता ने बताया कि जब फ्लाइट ने टेक ऑफ किया और विमान 1,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट ने इंजन से चिंगारी निकलती देखी। जिसके बाद विमान को तुरंत अबू धाबी एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।


23 जनवरी को लगी थी मस्कट की फ्लाइट में आग

इससे पहले 23 जनवरी 2023 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिवेंद्रम से मस्कट जा रही फ्लाइट में आग के कारण 45 मिनट बाद वापस त्रिवेंद्रम में लैंड कराना पड़ गया था। विमान में तकनीकी खराबी भी आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ था। इससे पहले भी बीते साल 22 दिसंबर 2023 को दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में सांप निकल आया था। इस विमान ने कालीकट से उड़ान भरी थी। विमान के दुबई पहुंचने के बाद सांप की मौजूदगी का पता चल पाया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आतिशी दिल्ली की पहली महिला नेता विपक्ष नियुक्त

हाल ही में हुए चुनावों में आप की करारी...

एक वेन्यू पर खेलने का भारत को मिल रहा है फायदा, उठने लगीं आवाज़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चैंपियंस...

महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए कुम्भ मेला प्रशासन ने कसी कमर

महाकुंभ में अधिकारी बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर...

प्रयागराजवासियों की हाथ जोड़कर अपील, कृपया महाकुम्भ में न आएं

महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज के...