depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gujarat Chunavi Dangal : महंगाई, विकास और अल्पसंख्यक के मुद्दे पर अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देगी एआईएमआईएम:- ओवैसी

गुजरात चुनावGujarat Chunavi Dangal : महंगाई, विकास और अल्पसंख्यक के मुद्दे पर अपने...

Date:

Gujarat Chunavi Dangal : गुजरात मे इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने को है वही प्रत्येक राजनीति दल इस समय जनता को लुभाने की रणनीति तैयार कर रहा है। इसी बीच मुस्लिम हितैषी बनकर गुजरात आए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने कहा है कि गुजरात मे मुसलमान की स्थिति बेहद खराब है उन्हें यहां अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा है वही एआईएमआईएम अब गुजरात मे मुसलमान के अधिकारों के लिए लड़ेगी। 

Also read: जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी को पुलिस ने जाने से रोका, वापस लौटे

ओवैसी बोले गुजरात मे मुस्लिम की स्थिति खराब:-

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात मे एआईएमआईएम कई सींटो पर चुनाव लड़ेगी और मुस्लिम की हितकारी बनके गुजरात मे अपना लक्ष्य प्राप्त करेगी। ओवैसी ने एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं की लिम्बायत क्षेत्र में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात मे जो दशा मुस्लिम की है वह ठीक नहीं है अब एआईएमआईएम मुसलमान के लिए संघर्ष करेगी। वही अभी फिलहाल हम यहां अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से यहां आए हैं। गुजरात मे हमारी पार्टी चुनावी रणभूमि में उतरेगी लेकिन हम कहाँ से और कितनी सींटो पर चुनाव लड़ेंगे इसपर अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

इन मुद्दों पर अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देगी एआईएमआईएम:-

ओवैसी ने कहा गुजरात में उनकी पार्टी तेज गति से बढ़ रही  महंगाई, विकास और अल्पसंख्यक नेतृत्व के खास मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी जनता के बीच इन सभी मुद्दों को लेकर पहुंचेगी और उनका समर्थन हासिल करेगी। वही अगर गठान की बात करें तो अभी तक हमारी पार्टी का किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं है और न हमे आगे इसके होने की उम्मीद है हम मैदान में अकेले दम पर उतरेंगे और जनमत का समर्थन प्राप्त करेंगे।

Also Read :  अगर दंगे रोकने हैं तो बीजेपी के मुख्यालय और गृह मंत्री के घर पर चलाइए बुलडोजर : राघव चड्ढा

गुजरात मे आदिवासी और मुस्लिम की स्थिति समान:- 

एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी में कहा की गुजरात मे मुसलमान और आदिवासी समाज की स्थिति एक समान है। क्योंकि यहां पहले कांग्रेस की सत्ता थी जिसने मुसलमान के हित के लिए नहीं सोचा वही अब यहां भाजपा की सत्ता है जो मुसलमान के लिए कोई हितकारी नीति नहीं अपनाती है अब मुस्लिम जागरूक हो गया है और अब उसने अपने लिए अपनी हितकारी पार्टी खोज ली है। इस बार मुस्लिम एआईएमआईएम के समर्थन में है और एआईएमआईएम मुस्लिम के हित की लड़ाई अवश्य लड़ेगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मुंबई में तूफ़ान, विशालकाय होर्डिंग गिरने से 4 की मौत, 65 घायल

मुंबई के घाटकोपर में पंतनगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे...

देश में 62, यूपी में 56.35 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों...

रोहित के बाद विराट भी आये इम्पैक्ट प्लेयर नियम के विरोध में

इस आईपीएल का सबसे बड़ा फेल्योर इम्पैक्ट प्लेयर के...