भारत कर साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भी बल्लेबाज़ों को कोई राहत नहीं मिली। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर आउट हो चुकी है और अब भारत को जीत के लिए 79 रनों की दरकार है। लंच के बात जब भारत दूसरी पारी खेलने उतरेगा तो देखने वाली बात यही होगी कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत के कितने विकेट गिराने में साउथ अफ्रीका का पेस अटैक कामयाब होगा। कल साउथ अफ्रीका के तीन विकेट 62 रनों पर आउट हो चुके थे और भारत के पास 36 रनों की लीड थी. उम्मीद थी कि दूसरे दिन लंच तक भारतीय पेसर्स साउथ अफ्रीका को समेट देंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही, फर्क सिर्फ ये रहा कि एडम मारक्रम के शतकीय प्रहार की वजह से साउथ अफ्रीका 176 के स्कोर तक पहुँच गया और अब उसके पास भारतीय बैटिंग लाइनअप को टेस्ट करने का एक और मौका मिला है.
पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने जहाँ मेज़बान बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ी तो वही काम दूसरी पारी में बूम बूम बुमराह ने किया और उन्होंने भी सिराज की तरह ही विकटों का छक्का लगाया। दूसरे दिन एक तरफ मारक्रम लगातार रन बनाये जा रहे थे तो दूसरे छोर से बुमराह और मुकेश बल्लेबाज़ों को बाहर का रास्ता दिखा रहे थे. मारक्रम के अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय पेसर्स के आगे नहीं टिक सका और पूरी टीम 176 पर धराशायी हो गयी. मुकेश कुमार ने पहली पारी की तरह ही इस पारी में भी दो विकेट हासिल किये. पहली पारी के हीरो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्द कृष्णा को एक एक विकेट हासिल हुआ।
अब लंच के बाद भारत को जीत के लिए 79 रनों की दरकार है। लक्ष्य छोटा है मगर खोटा भी बन सकता है इसलिए रोहित शर्मा, गिल, विराट और राहुल को विकेट पर टिक कर खेलना होगा। साउथ अफ्रीका श्रंखला में आगे है, उसके पास खोने को कुछ नहीं, इसलिए उसके गेंदबाज़ पूरा ज़ोर लगा देंगे।