हरारे में कल ज़िम्बाब्वे के हाथों बेहद छोटे टोटल का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारत की यंग ब्रिगेड पर सवाल उठने लगे थे लेकिन आज उसी यंग ब्रिगेड ने कमाल कर दिखाया। आईपीएल में बल्लेबाज़ी के झंडे गाड़ने वाले अभिषेक शर्मा ने आज अपने दुसरे ही मैच में अपना पहला टी 20 शतक जड़ दिया। यही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 और रिंकू सिंह ने नाबाद तूफानी 48 रनों की पारियां खेलकर टीम को एक 234 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। ये तीनों ही बल्लेबाज़ पहले मैच में बुरी तरह नाकाम हुए थे. लेकिन आलोचना के बाद आज इन तीनों बल्लेबाज़ों ने मैदान पर बवाल काट दिया।
अभिषेक शर्मा एक मैच पहले जीरो नज़र आ रहे थे अगले ही मैच में हीरो बन गए. अपने डेब्यू मैच में वो खाता खोले बिना आउट हो गए थे लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे ही मैच में उन्होंने एक यादगार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. अपने दूसरे ही टी 20 मैच में शतक जड़कर उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर दिखा सका. इससे पहले सबसे कम मैचों में पहला टी 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था जिन्होंने अपने तीसरे मैच में ये कारनामा किया था. उससे पहले के एल राहुल ने चौथे मैच में, यशस्वी जैसवाल और शुभमण गिल ने अपने 6ठे मैच में पहला शतक जड़ा था.
अभिषेक शर्मा ने अपना शतक सिर्फ 46 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से पूरा किया. हालाँकि वह शतक जड़ते ही अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. रिकॉर्ड के हिसाब से ये भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टी20 शतक है. ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें थी मगर जब पहले मैच में वो नाकाम हो गए और टीम भी हार गयी तो सवाल भी उठने लगे ऐसे में आज के मैच में वो अलग इरादे से उतरे और छक्का लगाकर अपना खाता खोला. किस्मत भी आज उनके साथ थी, पारी के दौरान 2 बार उनका कैच छूटा, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए अपना शतक पूरा किया।