Mob Lynching: रूस के मखाचकला एयरपोर्ट पर बेकाबू भीड़ ने यहूदियों पर हमला बोल दिया। यहूदियों के साथ मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई। भीड़ फिलिस्तीन का झंड़ा लेकर रनवे पर दौड़ती दिखाई दे रही थी। दागीस्तान में यहूदियों के साथ हुई इस घटना के बाद इजराइल ने रूसी राजदूत को तलब किया और यहूदियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
मुस्लिम एयरपोर्ट के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए
इजराइल-हमास युद्ध के बीच हमास के समर्थन में दुनिया के कई देशों में अब विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन जैसा रूस में हुआ, वैसा विरोध इससे पहले कहीं किसी देश में नहीं देखा गया है। रूसी राज्य दागेस्तान के मखाचकला एयरपोर्ट पर उत्तेजित भीड़ ने इजराइलियों पर हमला बोल दिया। उत्तेजित उनकी मॉब लिंचिंग की कोशिश कर रही थी।
प्रदर्शनकारियों को जैसे ही सूचना मिली कि इजराइल की राजधानी तेल अवीव से एक फ्लाइट आ रही है। इस पर भीड़ ने फ्लाइट को रनवे पर घेर लिया। हजारों मुस्लिम एयरपोर्ट के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए। हालात इतने बिगड़ गए कि दंगाइयों को रोकने के लिए स्पेशल फोर्स बुलानी पड़ी। बताया जाता है कि फोर्स ने गोली चलाकर दंगाइयों को तितर बितर किया।
बच्चों के कातिलों को नहीं छोड़ेंगे
आक्रोशित भीड़ फिलिस्तीन का झंड़ा लेकर लगातार ‘बच्चों के कातिलों को नहीं छोड़ेंगे’ का नारा लगाती दिखाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के यात्रियों में भीड़ यहूदियों को खोज रही थी। भीड़ एक-एक यात्री का पासपोर्ट चेक करती रही। जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ देर के लिए एयरपोर्ट को बंद कर देना पड़ा। रूस में हमास की मीटिंग के तीन दिन बाद इजराइल के खिलाफ यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था। रूस के दागेस्तान में बड़ी मुस्लिम आबादी है।