depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

यस बैंक फ्रॉड में राणा कपूर समेत 8 लोगों को समन

बिज़नेसयस बैंक फ्रॉड में राणा कपूर समेत 8 लोगों को समन

Date:


यस बैंक फ्रॉड में राणा कपूर समेत 8 लोगों को समन

5 जून को होनी है पेशी, ईडी राणा कपूर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जोकि न्यायिक हिरासत में हैं
जांच एजेंसी ने अपराध में करीब 5,050 करोड़ रुपए के घोटाले का आकलन किया है

मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर समेत 8 लोगों को समन जारी किया है. इन सभी की 5 जून को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी है.यस बैंक में हुए घोटाले संबंधित इस केस में सैटरडे को स्पेशल कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट काे संज्ञान में लिया.इसके बाद बैंक के फाउंडर राणा कपूर और सात अन्य आरोपियों को समन जारी कर दिया.इस महीने की शुरुआत में दायर आरोपपत्र में आरोपी के तौर पर राणा कपूर, उनकी पत्नी, बेटियों और इनसे जुड़ी तीन कंपनियों के नाम शामिल हैं.

ईडी के वकील ने क्या कहा?
ईडी के वकील हितेन वेनेगावकर ने कहा कि अपराध का संज्ञान लेते हुए धन शोधन रोकथाम कानून की स्पेशल कोर्ट ने आठ आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पांच जून को कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी राणा कपूर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जोकि न्यायिक हिरासत में हैं. जांच एजेंसी ने अपराध में करीब 5,050 करोड़ रुपए के घोटाले का आकलन किया है. यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कपूर को ईडी ने गत आठ मार्च को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था.

कंपनियों की कमाई नहीं पर बांटता रहा लोन

कपूर पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले में कुछ कंपनियों के ऋण मंजूर किए. केंद्रीय जांच एजेंसी अन्य चीजों के अलावा कपूर, उनकी पत्नी और तीन बेटियों द्वारा कथित रूप से नियंत्रित कंपनी द्वारा घोटाले में संलिप्त दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़ी एक इकाई से 600 करोड़ रुपए प्राप्त करने की जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि कपूर और उनके परिवार ने अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिये 4300 करोड़ के लाभ कथित रूप से भारी मात्रा में ऋण मंजूर करने के लिए रिश्वत के तौर पर प्राप्त किए. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कुछ बड़े उद्योग समूहों को दिये गए ऋण की वसूली पर नरमी के लिए रिश्वत प्राप्त की, जो गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में तब्दील हो गयी थी.

बेटी 23 कंपनियों में डायरेक्टर
राणा कपूर की बड़ी बेटी रोशनी कपूर 23 कंपनियों में डायरेक्टर हैं. राणा कपूर की दूसरी बेटी राधा राणा कपूर 20 कंपनियों की निदेशक हैं. जबकि राधा कपूर के पति आदित्य खन्ना भी कई कंपनियों के निदेशक हैं. इतना ही नहीं हाल ही में खुलासा ये भी हुआ है कि ज्यादा कंपनियों का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एक जैसा ही हैं. अधिकतर कंपनियों में बहुत कम कर्मचारी हैं.कमाल ये भी है कि किसी भी कंपनी की कोई कमाई तक नहीं थी और कमाई ना होने के बावजूद सभी कंपनियों को लोन मिलता रहा. यही नहीं राणा कपूर की एक बेटी को डीएचएफएल कंपनी से 600 करोड़ रुपए मिले थे.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार की बल्ले बल्ले, 900 अंक भागा सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में...

राहुल की खटाखट वाली बात का मोदी ने उड़ाया मज़ाक़

प्रधानमंत्री मोदी ने जा महाराष्ट्र के सतारा और पुणे...

अमेठी में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से अबतक कांग्रेस पार्टी...