90 के दशक में 6 दिनों का टेस्ट मैच आम बात थी, खासकर इंग्लैंड में. तब खिलड़ियों को टेस्ट के बीच एक दिन का आराम मिलता था यानि रेस्ट डे , हालांकि, आधुनिक क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिलता लेकिन अब 16 साल बाद 6 दिवसीय टेस्ट मैच टेस्ट मैच होने जा रहा है. ये टेस्ट मैच श्रीलंका-न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जायेगा।
दरअसल श्रीलंका की न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज सितंबर में शुरू होने जा रही है। 18 से 23 सितंबर तक खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच 6 दिन का होगा और उसकी वजह ये है कि 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में इस दिन श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में आराम का दिन रहेगा। यानी इस दिन मैच रेस्ट डे रहेगा और अगले दिन मैच फिर शुरू होगा। हालाँकि 26 सितंबर से खेला जाने वाला सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच पांच दिन का ही होगा।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आखिरी बार 6 दिन का टेस्ट मैच साल 2008 में खेला गया था। तब श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी। मीरपुर में पहला टेस्ट 26-31 दिसंबर को होना था, जिसमें बांग्लादेश में संसदीय चुनावों के कारण 29 दिसंबर को आराम का दिन था। वहीं पारम्परिक रेस्ट डे वाला आखिरी टेस्ट मैच कोलंबो में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच साल 2001 में खेला गया था।
बता दें, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2023 की शुरुआत में टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे का सामना किया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था, जिसमें टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल को देखते हुए आने वाली सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है।