हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है वहीँ जेजेपी और आईएनएलडी के गठबंधन कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों पर मैदान में है. कुल मिलकर 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सुबह 11 बजे तक 22.70% वोट डाले जा चुके हैं. यमुनानगर में सर्वाधिक 23.1प्रतिशत और फरीदाबाद में सबसे कम 13.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
वहीँ पंचकूला में 15.9, अंबाला में 19.8, कुरुक्षेत्र में 22, कैथल में 22.7, करनाल में 15.6, पानीपत में 20.3, सोनीपत में 17.9, जींद में 21.6 फतेहाबाद में 21.7, सिरसा में 17.5, हिसार में18.5, भिवानी में 20.9, चरखी दादरी में 19.6, रोहतक में 15.2, झज्जर में 14.4, महेन्दरगढ़ में 17.1, रेवाड़ी में 14.7, गुरुग्राम 16.4, मेवात में 19.6 और पलवल में 16.2 रतिशत मतदान हुआ है.
अंबाला में अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने मतदान करने के बाद बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वो ही बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी. अनिल विज ने कहा कि पार्टी अगर मुझे चाहेगी तो आपसे अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी। वहीँ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों ने अपना मन बना लिया है और इस बार कांग्रेस की सरकार आ रही है, बीजेपी जा रही है.
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में वोट डालने के बाद कांग्रेस की प्रचंड बहुमत वाली सरकार का दावा किया, शैलजा ने कल एक इंटरव्यू में एकबार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की.