उत्तर प्रदेश में पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोप का भाजन बनने के लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी है और कहा है कि पेपर लीक करने वाले अब न तो घर के रहेंगे और न घाट के. मतलब बुलडोज़र तैयार है , बस आदेश का इंतज़ार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2024 एग्जाम पेपर लीक करने वालों में शामिल हैं उन्हें बक्शा नहीं जायेगा।
हैरानी की बात ये है कि पहले सरकार की तरफ से कहा जा रहा था कि ये सब विपक्ष के मनगढंत आरोप हैं, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हुई है लेकिन जब इस पर राजनीति होने लगी तो सरकार ने पेपर लीक की बात मान भी ली, परीक्षा भी रद्द कर दी, केस दर्ज करने के आदेश भी जारी कर दिए. ये तो अच्छा हुआ कि लोकसभा चुनाव सर पर है और अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए और उससे ज़्यादा ये कि राहुल गाँधी से जाकर मिले जिसकी वजह से आनन् फानन कार्रवाई हो गयी और अब ऐसा करने वालों को चेतावनी भी दी जा रही है.
सीएम योगी ने पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया अगर ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ पा रही है तो ये युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ है, इन्हीं वजहों से यूपी की युवा प्रतिभा पलायन के लिए मजबूर है। मुख्यमंत्री ने इसे युवा के साथ अन्याय, राष्ट्रीय पाप बताया। मुख्यमंत्री यहाँ पर भी जीरो टॉलरेंस की बात करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।