भगवान हनुमान की जाति क्या थी, इस पर अक्सर चर्चा होने लगती है, अब योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान से पवनपुत्र की जाति पर चर्चा को एकबार फिर छेड़ दिया है. दरअसल ओम प्रकाश राजभर है कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था। इसी के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर उनके ” अंबेडकर के प्रति नए प्रेम” पर भी पलटवार किया।
शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। जब राक्षस अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया तो किसी में उन्हें वापस लाने का साहस नहीं था। सिर्फ हनुमान जी, जो राजभर जाति में पैदा हुए थे ही ऐसा करने की हिम्मत कर पाए। हनुमान जी राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए। राजभर ने यह टिप्पणी बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव में कार्यक्रम के दौरान की
सुभासपा प्रमुख ने प्रदेश में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2012 से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ती थी कि वह मंच से घोषणा करती थी कि सत्ता में आने पर वह लखनऊ में अंबेडकर पार्क को तोड़ देगी और शौचालय बनाएगी। हालाँकि सपा के किसी नेता इस तरह का कोई बयान कभी दिया हो इसकी पुष्टि नहीं होती. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि आज अंबेडकर के लिए इतना प्यार जताया जा रहा है। क्या आंबेडकर कल भगवान नहीं थे?” बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि आज जिस तरह विपक्ष अम्बेडकर आंबेडकर अम्बेडकर की जाप कर रहा है, अगर भगवान का नाम लेते तो….. ।