depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या कर दो जगह फेंकी लाश, ऐसे खुला चौकाने वाला राज

फीचर्डपत्नी और दो साल की बेटी की हत्या कर दो जगह फेंकी...

Date:

मेरठ। प्रेमिका से आशिकी के चलते युवक ने अपनी पत्नी और दो साल की बेटी को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपी ने दो जगह शव फेंके। पुलिस तीन दिन से पूरे मामले में उलझी थी। आखिरकार पूरी गुत्थी को सुलझा लिया गया। हत्यारोपी आशीष सांगवान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने हत्या कर दो जगहों पर शव को फेंककर ठिकाने लगाने की कोशिश की।

20 किमी दूर हिंडन में फेंकी पत्नी की लाश

आशीष ने बेटी की लाश गंगनहर में ठिकाने लगाई। उसके बाद उसने पत्नी की लाश 20 किमी दूर हिंडन नदी में फेंकी। दोनों की लाश ठिकाने लगाने के बाद आरोपी ने कहा कि नहर में फिसलने से गई पत्नी और बेटी की जान। पुलिस ने रोहटा गांव का आशीष सांगवान गिरफ्तार कर पूरा मामला खोल दिया।

प्रेमिका से करना चाहता था शादी

प्रेमिका से शादी रचाने के लिए आरोपी पति आशीष ने पत्नी ज्योति और दो साल की बेटी भव्या की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंका था। पुलिस ने रात नामजद पति आशीष को हिरासत में ले लिया। उससे गहनता से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और वारदात कबूल कर ली। उसने ज्योति के सिर में डंडा मारा और भव्या की गला दबाकर हत्या की।

वारदात कुबूलने के बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ सरधना ब्रिजेश सिंह का कहना कि मां-बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या के संकेत मिले थे। आरोपी ने परिवार के लोगों को तंत्र-मंत्र के चलते गंगनहर पर पूजा पाठ करने की बात कहीं थी।

हत्या के इरादे से सुबह 4 बजे ले गया गंगनगर

जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव निवासी आशीष सांगवान अपनी पत्नी ज्योति और दो साल की बेटी भव्या को रविवार सुबह चार बजे पूठखास स्थित गंगनहर पर लेकर गया था। आशीष ने बताया कि भव्या ज्योति की गोद में थी। पैर फिसलने के चलते मां-बेटी गंगनहर में डूब गई थी। भव्या का शव भोला झाल पर जबकि ज्योति का शव 20 किमी दूर गंगनहर से लिंक होने वाले बागपत जिले की सीमा पर रजवाहे पर मिला था।

बागपत में ज्योति का पोस्टमार्टम हुआ। ज्योति के सिर पर सात चोट के निशान और नुकीली चीज घुसी मिली थी। पिता इकबाल ने रोहटा थाने में पति आशीष, ससुर धनपाल सिंह और सास पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। मां-बेटी की हत्या के संकेत मिले तो पुलिस ने भव्या के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया।

सीओ के मुताबिक ज्योति की तरह ही भव्या की भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। भव्या का विसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पति आशीष सांगवान पर हत्या का शक और गहरा गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि नामजद पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related