depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

T-20 WC: बुमराह का विकल्प कौन? शामी, चाहर या कोई और

स्पोर्ट्सT-20 WC: बुमराह का विकल्प कौन? शामी, चाहर या कोई और

Date:

अमित बिश्नोई

विश्व कप में बुमराह का विकल्प कौन होगा? टीम इंडिया के फैंस जहाँ इस सवाल का जल्द से जल्द जवाब चाहते हैं वहीँ सेलेक्टर्स के लिए इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल काम है. टीम इंडिया कल यानि 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है और अभी तक बुमराह के विकल्प का जवाब नहीं आया है. इसलिए यह बात अब साफ़ हो चुकी है कि बुमराह का विकल्प ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद ही मिलेगा।

बता दें कि टीमों को खिलाडी बदलने का अंतिम मौका 15 अक्टूबर तक है, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार प्रैक्टिस मैच खेलना है जिसमें दो मैच ICC द्वारा आयोजित हैं वहीँ दो मैचों का इंतज़ाम BCCI ने किया है, यह दो मैच स्थानीय टीम के साथ खेले जायेंगे जो मेलबोर्न की होगी. यह दोनों मैच 10 और 12 अक्टूबर को खेले जायेंगे, इसके बाद भारत का अगला प्रैक्टिस मैच 17 और 19 अक्टूबर को होंगे जिसका मतलब है कि भारत के पास पहले दो प्रैक्टिस मैचों में बुमराह के विकल्प को आज़माने का मौका मिलेगा।

फिलहाल बुमराह के विकल्प में मोहम्मद शामी और दीपक चाहर का नाम लिया जा रहा है. दोनों रिज़र्व खिलाडियों की सूची में मौजूद हैं. चाहर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिल चूका है लेकिन शामी ने फिलहाल इधर कोई मैच नहीं खेला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले वो कोरोना ग्रसित हो गए थे. अब पहले दो प्रैक्टिस मैचों में बुमराह के विकल्प को आज़माने का आखरी मौका होगा और शायद इन दो मैचों के बाद बुमराह के विकल्प के नाम का एलान कर दिया जाय. फिलहाल चाहर और शामी को लेकर पूर्व खिलड़ियों में राय बंटी हुई है मगर कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ के बयानों को अगर देखें तो शामी का पलड़ा ज़्यादा भारी लग रहा है, दोनों ने ही ऐसे खिलाडी की वकालत की है जिसने ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा क्रिकेट खेली हो, फिर बुमराह की स्पीड उन्हें चाहर से काफी आगे रखती है.

वहीँ दीपक चाहर के पास डेथ ओवर की विशेषज्ञता के साथ बल्लेबाज़ी करने की क्षमता भी है लेकिन टीम में बुमराह की मौजूदगी उनके दावे को थोड़ा कम करती है क्योंकि दोनों एक ही शैली के गेंदबाज़ हैं. इन सबके बीच उमरान मलिक एक ऐसा नाम है जो सरप्राइज़ एलिमेंट हो सकता है. हो सकता है कि उनके नाम की लॉटरी निकल आये. फिलहाल तो सभी को 12 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related