वैसे तो राजधानी दिल्ली अपनी खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस ही है। और यह शहर देश का राजनीतिक का केंद्र भी है। दिल्ली में देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुँचता है ,लेकिन कई बार दिल्ली की सड़कों पर इतनी भीड़ देख कर ,घर से निकलने का ही मन नहीं होता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह लेकर आए है ,जिससे आपको दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं जाना पड़ेगा और यहां आप कुछ सुकून के पल भी बिता पाएंगे।
दक्षिणी रिज फॉरेस्ट
अगर आप दिल्ली के प्रदूषण और भाग -दौड़ भरी ज़िंदगी से ज्यादा परेशान हो गए हैं और वीकेंड में एक ऐसी जगह जाना चाहते है जहां आपको शुद्ध वातावरण मिले तो फिर आपको दक्षिणी रिज फॉरेस्ट जा सकते है यहां आपको शुद्ध वातावरण के साथ साथ सुकून भी मिलेगा।दक्षिणी रिज फॉरेस्ट में मौजूद हरे-भरे पेड़ों के बीच आप एक चैन की सांस ले सकते हैं। यहां आपको हवा भी शुद्ध मिलेगी। साथ ही यहां आपको लगभग 100 से अधिक प्रजाति की पक्षियों को भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप इस जंगल में कई विलुप्त पेड़ पौधों को भी देख सकते हैं। अगर आप यहां जाना चाहते है तो आपको सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन तुगलकाबाद पड़ेगा।
जहांपना फॉरेस्ट
जहांपना फॉरेस्ट अपनी सुंदरता और शुद्ध वातावरण के लिए फेमस है। दिल्ली और दिल्ली के आस पास के लोग यहां सुकून और शुद्ध हवा खाने आते है यह जंगल लगभग 435 एकड़ में फैला हुआ है , अगर आप दिल्ली की प्रदूषण वाली हवा से बहुत परेशान हो चुके हैं तो ताजी हवा लेने के लिए जहांपना फॉरेस्ट जा सकते है। जून-जुलाई के महीन में जहां जाना बेस्ट रहता है। अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि इस जंगल को जहांपना सिटी फॉरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप मेट्रो से जाना चाहते है तो आपके लिए चिराग दिल्ली सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन पड़ेगा।
संजय वन
दिल्ली में अगर सबसे खूबसूरत और हरी-भारी जगहों की बात होती है तो उस लिस्ट में संजय वन का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है । 700 से भी अधिक एकड़ में फैला हुआ यह जंगल अपनी खूबसूरती और हरे-भरे पेड़-पौधों के लिए जाना जाता है। संजय वन में आपको कई ऐसे पेड़-पौधे मिलेंगे जो विलुप्त हो गए है। संजय वन के हसीन जंगलों के बीच आप चाहे तो ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।ऐसा कहा जाता है कि यहां कई विदेशी पेड़ भी मौजूद हैं।