depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Income Tax में करनी है बचत तो अपनाएं ये उपाय

फीचर्डIncome Tax में करनी है बचत तो अपनाएं ये उपाय

Date:

नई दिल्ली। इनकम टैक्स (Income Tax) यानि की अपनी इनकम पर दिया जाने वाल टैक्स। देश में नौकरीपेशा व्यक्ति हो या व्यापारी, सभी को अपनी इनकम पर टैक्स देना पड़ता है। पर देश में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे टैक्स देना पसंद हो। हर कोई टैक्स पर बचत (Saving On Tax) करना चाहता है। इसके लिए सरकार की तरफ से कई इंवेस्टमेंट स्कीम्स के साथ दूसरे ऑप्शंस भी हैं जिनके ज़रिए टैक्स पर बचत की जा सकती है। वित्तीय वर्ष (Financial Year) 2022-23 की आखिरी तारीख 31 मार्च खत्म खत्म हो गई है। टैक्स पर बचत करने के समय नहीं है। कुछ उपायों को अपनाकर टैक्स पर बचत की जा सकती है।

टैक्स पर बचत के लिए 6 उपाय

  1. PPF

पीपीएफ यानि की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)। सरकार की इस स्कीम में इंवेस्ट करके टैक्स में छूट मिलती है। पीपीएफ के तहत इंवेस्ट की गई राशि, उस पर मिला इंट्रेस्ट और साथ ही उस राशि के मैच्योर होने पर उसे निकालना, ये सभी टैक्स फ्री होता है।

  1. Health Insurance
    हेल्थ इंश्योरेंस यानि की स्वास्थ्य बीमा भी सरकार की एक स्कीम है जो मेडिकल में काफी काम की होती है। हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर भी टैक्स में छूट मिलती है।
  2. Tax Saving FD
    टैक्स सेविंग एफडी यानि की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉज़िट (Tax Saving Fixed Deposit) भी सरकार की एक इंवेस्टमेंट स्कीम है। इस स्कीम में इंवेस्ट करके भी टैक्स में छूट मिलती है।
  3. Mutual Fund ELSS Scheme
    म्यूचुअल फंड की ईएलएसएस स्कीम भी इंवेस्टमेंट के लिहाज से एक अच्छी स्कीम है। साथ ही इससे टैक्स में छूट भी मिलती है। हालांकि इस स्कीम पर रिटर्न मार्केट में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। ऐसे में रिस्क बनी रहती है।
  4. National Pension Scheme
    नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) भी टैक्स में छूट पाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
  5. Home Loan
    होम लोन यानि की घर खरीदने के लिए लिया जाने वाला ऋण। कई लोग घर खरीदने के लिए होम लोन का ऑप्शन चुनते हैं। होम लोन पर टैक्स में भी छूट मिलती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नोएल टाटा को मिली टाटा ट्रस्ट्स की कमान

एक बिजनेस चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से...

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ!

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी...

दुनिया से विदा हुआ देश का अनमोल ‘रतन’

पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली श्मशान...

महाराष्ट्र, झारखंड के चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले हफ्ते!

एक अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग...