depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Vingajoy ने लाॅन्च किया 20,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक, जाने क्या होगा ख़ास

टेक्नोलॉजीVingajoy ने लाॅन्च किया 20,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक, जाने क्या होगा...

Date:


Vingajoy ने लाॅन्च किया 20,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक, जाने क्या होगा ख़ास

 इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांड Vingajoy ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए ‘POWER BOOSTER VB-005’ लाॅन्च किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 20,000mAh की बैटरी क्षमता दी गई है। 

POWER BOOSTER VB-005 की कीमत और उपलब्धता

POWER BOOSTER VB-005 को भारत में 2,999 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। यूजर्स इसे देशभर के लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह पावर बैंक सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।  

POWER BOOSTER VB-005 के खास फीचर्स

Vingajoy के 20,000mAh POWER BOOSTER VB-005 पावर बैंक में पाॅलीमर बैटरी का उपयोग किया गया है और इसमें हाई कैपेसिटी व काॅम्पेक्ट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस पावर बैंक का काॅम्पेक्ट डिजाइन यूजर्स को बेहद पसंद आएगा और इसे कहीं भी लेकर जाने आसान है। खासतौर इस डिवाइस को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जिनका अधिकतर समय यात्रा में जाता है। ऐसे मेें यात्रा के दौरान यूजर्स को बैटरी चार्जिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस पावर बैंक में ड्यूल इनपुट पोर्ट्स और ड्यूल यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा डिवाइस में दिए गए माइक्रो यूएसबी और टाइप सी चार्जर दोनों के इस्तेमाल के साथ फास्ट चार्जिंग में मदद मिलती है। इसमें दी गई मजबूत लिथियम पाॅलीमर बैटरी लंबी बैटरी लाइफ के साथ हाई स्पीड चार्जिंग तकनीक के लिए जानी जाती है। जो कि यूजर्स को फास्ट स्पीड के साथ दो डिवाइस चार्ज करने में मदद करती है। इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और ओवर चार्जर प्रोटेक्शन का भी उपयोग किया गया है। इस पावर बैंक की मदद से यूजर्स केवल स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि टैबलेट, कैमरा, हेडफोन और टाइप सी आधारित डिवाइसेज को चार्ज करने में मदद मिलती है। इसके अलावा डिवाइस में टच पावर ऑन और ऑफ बटप दिया गया है। साथ ही इसमें दिए गए इंडिकेटर से आपको बैटरी स्टेटस की जानकारी मिलती रहेगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उत्तर भारत में चलेगी लू, बढ़ेगा पारा, IMD की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 18 मई...

जल्द ही देशी से विदेशी कंपनी बन सकती है हल्दीराम

करोड़ों भारतीयों की पसंदीदा कंपनी हल्दीराम जल्द ही विदेशी...

विभव को गिरफ़्तारी को AAP ने बनाया राजनीतिक मुद्दा, कल होगा भाजपा हेडक्वार्टर का घेराव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

गंभीर बनाम हार्दिक। एक बना हीरो, दूसरा बन गया जीरो

तौक़ीर ए सिद्दीक़ीआईपीएल 2024 का पहला प्ले ऑफ प्लेयर...