विनेश फोगट का देश लौटने पर शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया। पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा के फाइनल के दिन अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पेरिस से लौटने पर विनेश फोगट ने कहा, “मैं सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करती हूं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।” एयरपोर्ट कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक ने उनका स्वागत किया।
विनेश को पेरिस में ही रुकना पड़ा क्योंकि उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में संयुक्त रजत पदक के लिए अपील की थी जिसे आखिरकार बुधवार को खारिज कर दिया गया। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग, जो पेरिस में भारतीय दल के चीफ डी मिशन थे, ने पेरिस एयरपोर्ट पर फोगाट के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें चैंपियन बताया। दोनों दिल्ली जाने वाली एक ही फ्लाइट में सवार थे।
विनेश फोगाट ने पहले कुश्ती से संन्यास लेने का एलान किया था लेकिन कल उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी जिसमें इस बात के संकेत मिले थे कि वो सन्यास के अपने फैसले पर विचार कर सकती है , विनेश ने अपनी पोस्ट में बड़ी दार्शनिक बातें लिखी थी और कहा था कि उनमें अभी 2032 तक कुश्ती लड़ने का दम है. विनेश को लेकर तमाम तरह की राजनीतिक बातें कही जा रही हैं. संयोग से कल ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव का एलान भी हुआ है और आज कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा उन्हें लेने एयरपोर्ट भी पहुंचे ऐसे में कहीं न कहीं इस बात के चल रहे कयासों को बल मिलता है कि वो कुश्ती के बात राजनीति के अखाड़े में भी उतर सकती हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस विनेश फोगट को दीपेंद्र हुड्डा की खाली सीट से राज्यसभा भेजना चाहती है. दीपेंद्र हुड्डा और लोकसभा सदस्य चुने जा चुके हैं.