उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश करने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में नीव का पत्थर साबित होगा यह बजट. पिछले 6 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास, सबका विशवास और सबका प्रयास की भावना का प्रतिनिधित्व करते हए प्रदेश के समग्र विकास के जो प्रयास शुरू हुए हैं इस बजट में उसकी झलक साफ़ दिखती है.
अंत्योदय से आत्मनिर्भरता
उन्होंने कहा कि 2022-23 के बजट की थीम अंत्योदय से आत्मनिर्भरता तक रखी गयी है. यह बजट उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास का बजट है। यह बजट प्रदेश के त्वरित, सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ साथ आत्मनिर्भर भारत की तर्ज़ पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नीव को प्रस्तुत करने वाला बजट है.
अमृतकाल का पहला बजट
यह बजट यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और उत्तर प्रदेश अगले पांच वर्षों में एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बने , यह बजट नीव का पत्थर साबित होगा और इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अमृतकाल का यह पहला बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता है. पिछले 6 सालों में बजट दो गुना हो चूका, प्रदेश की जीडीपी दो गुने से ज़्यादा हो चुकी है, प्रति व्यक्ति आय दो गुनी हो चुकी है.
टैक्स चोरी रोकने का मिला फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में जो लोक कल्याण संकल्प पत्र पेश हुआ था और उसमें जो 130 वादे किये गए थे, इस बजट में उनमें से 110 वादे समाहित किये गए हैं. इनको पूरा करने के लिए पूरे बजट में 64 हज़ार करोड़ की धनराशि रखी गयी है. योगी ने कहा कि प्रदेश में टैक्स चोरी को रोका गया जिसका परिणाम यह है कि इस वित्तीय वर्ष में 2 लाख 20 हज़ार करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. बजट में वित्तीय अनुष्ठान का पूरी तरह पालन किया गया है.
32 हजार 721 करोड़ की नई योजनाएं
इससे पहले सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपए की नई योजनाएं शामिल की गई है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश का देश की GDP में बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा कि यूपी अब ग्रोथ का इंजन बन चूका है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे भव्य आयोजन हो रहे हैं, जिनसे लाखों करोड़ों का प्रदेश में निवेश आ रहा है। उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर घटकर 4.2 प्रतिशत होना सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।