depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Radhashtami fair: बरसाना राधाष्टमी मेले में दो श्रद्धालुओं की मौत, DM ने बताई वजह

उत्तर प्रदेशRadhashtami fair: बरसाना राधाष्टमी मेले में दो श्रद्धालुओं की मौत, DM ने...

Date:

Barsana’s Radhashtami program: मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी मेले के दौरान भारी भीड़ उमड़ी है। राधाष्टमी मेले में आए दो श्रद्धालुओं की मौत भी हो गई है। बरसाना के राधाष्टमी मेले में आज भारी भीड़ उमड़ी है। बरसाना में चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंदिर परिसर में दबाव बढ़ा हुआ है। इस दौरान दो श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई है। प्रशासन की ओर से इस मामले में जांच शुरू करा दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों मरने वाले श्रद्धालुओं की मौत का कारण भीड़ में दम घुटना भी हो सकता है।

लगातार भीड़ का दबाव बढ़ रहा

जिला प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि कर दी गई है। मरने वाले श्रद्धालुओं के पहले से बीमार होने की बात कही जा रही है। राधाष्टमी कार्यक्रम को लेकर मथुरा, वृंदावन से लेकर बरसाना तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के तमाम प्रयास कम होते दिख रहे हैं। लगातार भीड़ का दबाव बढ़ रहा है।

शुगर 500 से अधिक होने पर तबियत खराब

जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजमनी देवी पत्नी शिवभोला थाना कीडगंज, कीडगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 65 वर्ष हैं। डीएम ने बताया कि महिला रात से व्रत थी। जिसके चलते इनका शुगर लेविल 500 से अधिक हो गया था। अचानक शुगर 500 से अधिक होने पर उनकी तबियत खराब हुई। जिन्हें सीएचसी बरसाना में भर्ती कराया गया। जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। इस बारे में परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही ना करने की बात करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि एक पुरुष अज्ञात उम्र करीब 70-75 वर्ष जो धोती कुर्ता पहने थे। वो कटारा चौक- सुदामा चौक के बीच में चबूतरे पर बैठे थे। अचानक तबियत खराब होने पर सीएचसी बरसाना भेजा गया। जहाँ डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया बुजूर्ग की मौत का कारण हृदय गति रुकने से बताया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। इन दोनों व्यक्तियों की मृत्यु का मंदिर या मंदिर के आस पास के मेला क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है। दर्शन सुचारू रूप से लगातार चल रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related