depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Aligarh News Today: जन्मतिथि बदलकर हाईस्कूल की परीक्षा देते तीन फर्जी छात्र दबोचे

उत्तर प्रदेशAligarh News Today: जन्मतिथि बदलकर हाईस्कूल की परीक्षा देते तीन फर्जी छात्र...

Date:


Aligarh News Today: जन्मतिथि बदलकर हाईस्कूल की परीक्षा देते तीन फर्जी छात्र दबोचे

अलीगढ़। नकल माफियाओं का गढ़ कहे जाने वाले अलीगढ़ में इस बार भी नकल माफिया अपनी तरह से सक्रिय होकर नकल कराने की कोशिश कर रहे हैं। सचल दल ने इन नकल माफियाओं की एक साजिश का भंड़ाफोड़ करते हुए तीन फर्जी छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़े गए हैं।

Read also: यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर आउट, 24 जिलों में रदद हुई बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में जन्मतिथि कम कर परीक्षा देने वाले तीन फर्जी छात्रों को दोबारा से हाईस्कूल की परीक्षा देते सचल दल टीम ने रंगे पकड़ा। सचल दल ने जब बुलंदशहर निवासी दोनों छात्रों से पूछताछ की तो उनके द्वारा हैरान कर देने वाली बात सामने आयी। पकड़े गए दोनों छात्रों ने कहा कि उनके द्वारा छह-छह हजार रुपए हाईस्कूल का फार्म भरने के नाम पर लिए गए हैं। जबकि अलीगढ़ निवासी छात्र ने बताया था कि उसने दो हजार रुपये देकर दोबारा से हाईस्कूल का फार्म भरा था। पकड़े गए तीनों छात्र उम्र बदलकर पुनः दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे थे।

इसके साथ ही पकड़े गए तीनों छात्रों के द्वारा दलालों के जरिए ही हाई स्कूल का फार्म भरा था। सचल दल टीम द्वारा तीनों छात्रों को केंद्र व्यवस्थापक को सौंप दिया गया। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापको ने तीनों फर्जी छात्रों के खिलाफ थाने पर एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रथम पाली में हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने सचल दल के साथ केएमवी इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों की उम्र को लेकर उन्हें शक हुआ तो अधिकारियों ने उनसे उम्र को लेकर पूछताछ की। इस पर परीक्षार्थी जिला बुलंदशहर निवासी सैदपुर आकाश पुत्र हरेंद्र ने बताया कि वह पहले ही 2017 में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुका है। लेकिन 2022 में जन्मतिथि के कागजों में उम्र कम दर्शाकर बौहरे खुशीराम शर्मा इंटर कॉलेज, तेवथू से हाईस्कूल का पुन: परीक्षा फॉर्म भरा था।

पकड़े गए दूसरे परीक्षार्थी अलीगढ़ जिले के थाना बरला इलाके के गांव गाजीपुर निवासी हरिओम पुत्र राजेंद्र ने बताया कि वह भी कई साल पहले 2010 में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुका है। लेकिन प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि बदलते हुए उसने समुंद्री देवी इंटर कॉलेज गाजीपुर से हाई स्कूल का परीक्षा फॉर्म भरा था।

Read also: यूपी में पेपरलीक कांड पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- नौकरी देनी ना पड़े इसलिए होते हैं ऐसे मामले

इसके अलावा सचल दल द्वारा तीसरे परीक्षा दे रहे छात्र को आर्यन कल्चर एकेडमी इंटर कॉलेज रायपुर मुजफता में एडीएम व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुशील कुमार गौतम ने जिला बुलंदशहर क्षेत्र के गांव भुसावली निवासी छात्र अनुज पुत्र धर्मवीर निवासी को पकड़ा गया। सचल दल द्वारा उम्र कम कर पकड़े गए छात्र अनुज ने कहा कि वह 2014 में हाईस्कूल पास कर चुका है। इस बार उसने भी जन्मतिथि बदलकर अपनी उम्र कम दर्शाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल का परीक्षा फॉर्म भरा था। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में 46 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स...

सावधान: आपके बेटे को रेप केस में पकड़ा है, पैसे लेकर जल्दी आइए

ठगी का नया तरीका, व्हाट्स एप पर विदेशी नंबरों...

हमेशा की तरह महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर मोदी खामोश, राहुल-प्रियंका

कर्नाटक में भाजपा के सहयोगी दल जनता दल (सेक्युलर)...