स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास के बीच हाथापाई, सम​र्थकों में भी मारपीट

उत्तर प्रदेशस्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास के बीच हाथापाई, सम​र्थकों में भी...

Date:

लखनऊ। गोमतीनगर के एक होटल में बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास बीच हाथापाई हो गई। दोनों के समर्थक में भी जमकर मारपीट हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है।


होटल में था न्यूज चैनल का कार्यक्रम

गोमतीनगर के एक होटल में एक न्यूज चैनल की ओर से कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजूदास का सेशन था। महंत राजूदास संतों के साथ वहां पहले पहुंच गए। पुलिस के अनुसार जब स्वामी प्रसाद मौर्य का इंटरव्यू खत्म हुआ और वह जाने लगे तो पीछे से राजूदास व संत पहुंच गए। दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। नारेबाजी के दौरान राजूदास और स्वामी प्रसाद के बीच हाथापाई हुई। मौर्य के समर्थक व राजूदास के साथ मौजूद संत भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुुलिस कर्मियों ने किसी तरह से पूरा मामला शांत करवाया।

वीडियो और सीसीटीवी से साक्ष्य जुटाए

एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो व सीसीटीवी जुटाए गए हैं। वीडियो में दोनों पक्षों से नारेबाजी व एक दो लोगों के बीच हाथापाई दिख रही है। विस्तार से प्रकरण की तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलेगी तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


स्वामी प्रसाद करा सकते हैं हत्या

हनुमानगढ़ी संत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्या को देशद्रोही कहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा। उनके समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की। स्वामी प्रसाद ने भगवा वेश में आतंकी कहते हुए मेरी तरफ समर्थकों को ललकारा। राजूदास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनकी हत्या करवा सकते हैं।


स्वामी प्रसाद पर लगे रासुका: परमहंसाचार्य

जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि संत कार्यक्रम में जा रहे थे। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ आ गए। संतों पर अभद्र टिप्पणी की और हमलावर हो उठे। उन्होंने कहा कि स्वामीप्रसाद रामचरित मानस की प्रतियां जलाते हैं और दूसरे संतों पर जानलेवा हमले करते हैं। उन पर रासुका लगाया जाना चाहिए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

4 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, जाने डिटेल्स!

टेक डेस्क। OnePlus अपने यूजर्स के लिए नए प्रोडक्ट...

गूगल ने लांच किया अपना Bard AI, जानिए चैट JPT से कितना है अलग

नई दिल्ली। चैट जीपीटी की लोकप्रियता को देखते हुए...