2024 का लोकसभा चुनाव अभी काफी दूर है लेकिन भाजपा के विवादित बयानवीर सांसद साक्षी महाराज ने अभी से दबाव बनाने वाला गेम खेलना शुरू कर दिया। साक्षी महाराज ने अपने एक बयान में भाजपा को एक तरह से धमकी देते हुए कहा है कि चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ उन्नाव से वरना हरिद्वार में धूनी रमा लेंगे, मतलब वो भाजपा के लिए प्रचार आदि भी नहीं करेंगे। शाक्षी महाराज का यह सिर्फ बयान ही नहीं बल्कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी मंशा के बारे में अवगत भी करा दिया है.
2019 में भी दे चुके हैं धमकी
बता दें कि साक्षी महाराज ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी टिकट के लिए भाजपा को बुरे अंजाम की धमकी दे चुके हैं. तब उन्होंने यूपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर टिकट कटने पर पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही थी. साक्षी महाराज ने अपने पत्र में लिखा था कि वो संसदीय क्षेत्र में इकलौता ओबीसी चेहरा हैं.
भाजपा को 350 सीटें मिलने का किया दावा
साक्षी महाराज ने अलीगढ़ से विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान के बुर्के पर पाबंदी लगाने वालो को नंगा करके घुमाने वाले बयान पर कहा कि अधिकांश मुस्लिम राष्ट्रों में बुर्के पर पाबन्दी है. साक्षी महाराज ने हाजी जमीर को बाबा का बुलडोजर भी याद दिलाया। इसके अलावा साक्षी महाराज ने फारूक अब्दुल्ला के राहुल गांधी की तुलना शंकराचार्य से करने पर कहा कि दोनों परिवारों ने देश को बर्बाद करके रखा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को कोई संजीवनी नहीं दे सकता. सांसद साक्षी महाराज ने 2024 के चुनाव में भाजपा को 350 सीटें मिलने की बात कही.