https://www.themissioncantina.com/ https://safeonline.it/slot-bonus-new-member/ https://www.salihacooks.com/ https://hindi.buzinessbytes.com/slot-bonus-new-member/ https://jalanimports.co.nz/rtp-live https://geetachhabra.com/slot-bonus-new-member/ bocoran slot jarwo https://americanstorageakron.com/ https://test.bak.regjeringen.no/ https://www.cclm.cl/imgCumples/

Sakshi Maharaj ने टिकट के लिए भाजपा को फिर धमकाया

उत्तर प्रदेशSakshi Maharaj ने टिकट के लिए भाजपा को फिर धमकाया

Date:

2024 का लोकसभा चुनाव अभी काफी दूर है लेकिन भाजपा के विवादित बयानवीर सांसद साक्षी महाराज ने अभी से दबाव बनाने वाला गेम खेलना शुरू कर दिया। साक्षी महाराज ने अपने एक बयान में भाजपा को एक तरह से धमकी देते हुए कहा है कि चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ उन्नाव से वरना हरिद्वार में धूनी रमा लेंगे, मतलब वो भाजपा के लिए प्रचार आदि भी नहीं करेंगे। शाक्षी महाराज का यह सिर्फ बयान ही नहीं बल्कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी मंशा के बारे में अवगत भी करा दिया है.

2019 में भी दे चुके हैं धमकी

बता दें कि साक्षी महाराज ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी टिकट के लिए भाजपा को बुरे अंजाम की धमकी दे चुके हैं. तब उन्होंने यूपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर टिकट कटने पर पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही थी. साक्षी महाराज ने अपने पत्र में लिखा था कि वो संसदीय क्षेत्र में इकलौता ओबीसी चेहरा हैं.

भाजपा को 350 सीटें मिलने का किया दावा

साक्षी महाराज ने अलीगढ़ से विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान के बुर्के पर पाबंदी लगाने वालो को नंगा करके घुमाने वाले बयान पर कहा कि अधिकांश मुस्लिम राष्ट्रों में बुर्के पर पाबन्दी है. साक्षी महाराज ने हाजी जमीर को बाबा का बुलडोजर भी याद दिलाया। इसके अलावा साक्षी महाराज ने फारूक अब्दुल्ला के राहुल गांधी की तुलना शंकराचार्य से करने पर कहा कि दोनों परिवारों ने देश को बर्बाद करके रखा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को कोई संजीवनी नहीं दे सकता. सांसद साक्षी महाराज ने 2024 के चुनाव में भाजपा को 350 सीटें मिलने की बात कही.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Rahul Gandhi का लंदन भाषण गंभीर मामला, नड्डा ने कहा -माफ़ी मांगनी होगी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लंदन...

Mission 2024: विपक्षी दलों के ऐजेंडे में महिलाओं का कोई स्थान नहीं, भूपेन्द्र सिंह चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी...

रसोई Bytes: गर्मी से पाए राहत, बनाएं छाछ रोटी!

लाइफस्टाइल डेस्क। Chass Roti - गर्मियों के मौसम में...

Today Weather Update: ओलावृष्टि से खेत में बिछी गेंहू की फसल, 20 तक बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में...