Investor summit: सीएम योगी को यूपी में निवेश बरसने की उम्मीद

उत्तर प्रदेशInvestor summit: सीएम योगी को यूपी में निवेश बरसने की उम्मीद

Date:

विपक्ष भले ही इन्वेस्टर समिट पर सवाल उठा रहा हो, कटाक्ष कर रहा हो लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यकीन है कि सबके सहयोग से इन्वेस्टर समिट नई ऊंचाइयों को छुएगा यानि की निवेश की बरसात होगी। इसी सिलसिले में उन्होंने आज पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ एक बैठक भी की.

ऐतिहासिक होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आगामी 10-12 फरवरी को किया जा रहा है। समिट के आयोजन से पहले उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को आशातीत सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में रोड शो की सफलता के बाद अब देश के प्रमुख महानगरों में उद्योग जगत को आमंत्रित करने रोड शो किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2023 ऐतिहासिक होने जा रहा है जहाँ व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे जिसका फायदा प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।

हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए गए और हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए। उन्होंने सांसदों और विधायकों से कहा कि ऐसे ही प्रयास गोरखपुर मंडल में भी किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपदीय निवेशक सम्मेलन के आयोजन के लिए सांसदों के नेतृत्व में विधायक कमान संभालें। इस बारे में वो औद्योगिक अवस्थापना विभाग, जिला प्रशासन, इन्वेस्ट यूपी और मुख्यमंत्री कार्यालय से सहयोग लें। उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासीजनों से संवाद-संपर्क बनाएं,उन्हें औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रिश्वत कांड में फंसे भाजपा विधायक की बढ़ी मुसीबतें

कर्नाटक में रिश्वत कांड के आरोप भाजपा विधायक पर...

स्पीकर ओम बिरला के खिलाफ आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव

मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गाँधी...

मेरठ महापौर सीट OBC के लिए आरक्षित, नगर पालिकाओं में बदले समीकरण

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शाम को निकाय चुनाव...

NCR में बढ़ा Corona संक्रमण, 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल

नई दिल्ली। एनसीआर और देश में कोरोना संक्रमण के...