मेरठ। आज तीन बड़े वीआईपी शहर में हैं। तीनों ही शहर में करीब चार घंटे तक रहेंगे। मेरठ आयुर्वेद महाकुंभ में शामिल होने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच चुके हैं।
हैलीपैड पर दोनों नेताओं का स्वागत भाजपाइयों ने किया। पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरते ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद राजेंद्र अग्रवाल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इसके अलावा भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल और सीएम को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीसीएसयू की वीसी संगीता शुक्ला भी मौजूद रहीं ।
मेरठ में तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ आज 11 मार्च शुरू हो रहा है। आयुर्वेद महाकुंभ 13 मार्च तक चलेगा। आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में किया जाएगा।