उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और पीलीभीत में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। शुक्रवार सुबह चित्रकूट में छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। वहीँ गुरुवार देर रात पीलीभीत में छह लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
मिली खबर के अनुसार चित्रकूट जिले के रायपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक ट्रक और एसयूवी के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक और प्रयागराज की ओर से आ रही एसयूवी में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। छह मृतकों की पहचान नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मंगना (65) और रामस्वरूप यादव (60) के रूप में हुई है। घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है।
वहीँ पीलीभीत से मिली खबर में बताया गया है कि दावत-ए-वलीमा के बाद दुल्हन के परिवार को ले जा रहा एक वाहन गुरुवार देर रात टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गया। हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में खटीमा के पांच और उत्तराखंड के अमरिया क्षेत्र का एक व्यक्ति शामिल है। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। दुर्घटना में दुल्हन के पिता मंजूर अहमद के अलावा शरीफ अहमद (50), मुन्नी (65), रकीब (10), चालक अकरम और बहाबुद्दीन (60) की मौत हो गई।