depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

OMG 2 : OTT पर आएगा फिल्म ‘ओएमजी 2’ का UNCUT वर्जन ,मेकर्स ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंटOMG 2 : OTT पर आएगा फिल्म 'ओएमजी 2' का UNCUT वर्जन...

Date:

भारी हाय-तौबा के बाद ‘ओएमजी 2‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की सेक्स एजुकेशन फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 27 बदलावों के बाद एडल्ट सर्टिफिकेट दे दिया। जबकि यूएई जैसे देशों को 12+ सर्टिफिकेट के साथ नो कट्स रिलीज मिला। पिछले 13 दिनों में ‘ओएमजी 2’ ने देश के बॉक्स ऑफिस पर 123.72 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म देखकर हर कोई हैरान है कि सेंसर बोर्ड ने बच्चों के लिए इतनी अहम फिल्म को ‘एडल्ट’ कैसे मान लिया. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस मामले में सेंसर बोर्ड को जमकर कोसा भी है. लेकिन अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है, जहां इसका अनकट वर्जन स्ट्रीम किया जाएगा.

‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय फिल्म में किए गए 27 बदलावों और ए सर्टिफिकेट से बेहद नाराज हैं। वह कहते हैं, ‘हमारा दिल टूट गया है क्योंकि हमने यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई है। हमने उनसे यू/ए सर्टिफिकेट के लिए विनती की ताकि बच्चे भी फिल्म देख सकें। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. हमने उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन फिर फिल्म को दो दर्जन से ज्यादा संशोधनों के बाद रिलीज करना पड़ा.

हमारी फिल्म अश्लील नहीं है

एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अमित राय ने आगे कहा, ‘हमें बेहद खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म को प्यार दिया। फिल्म बनाने का हमारा इरादा पूरी तरह से शुद्ध था।’ दर्शकों का दिल कोई नहीं तोड़ना चाहता. हमने फिल्म इस तरह बनाई है कि यह कहीं से भी अश्लील नहीं लगती।’ हमने इसमें वास्तविकता की बात तो की ही है, सौहार्दपूर्ण और मधुर ढंग से उसे दर्शाया भी है।

ओटीटी पर लाएंगे ओरिजिनल फिल्म

अमित राय ने आगे ‘ओएमजी 2’ की ओटीटी पर रिलीज के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम दर्शकों के लिए ओरिजिनल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाएंगे. जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड दिखाना नहीं चाहता था. लेकिन अब दर्शकों ने फिल्म देख ली है और अपना फैसला सुना दिया है. अगर सेंसर बोर्ड को कुछ समझ नहीं आ रहा है तो हम इस पर क्या कह सकते हैं.

‘ओएमजी 2’ सितंबर के अंत तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है

जियो सिनेमा पर OMG 2: जहां तक ओटीटी पर फिल्म रिलीज की बात है तो हर फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के बाद 4 हफ्ते तक इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद ही फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकेगा। हालांकि, ‘ओएमजी 2’ की ओटीटी पर रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे सितंबर के अंत तक जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा. वो भी UNCUT वर्जन में.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अगले पांच सालों में दिल्ली से बेरोज़गारी ख़त्म कर देंगे केजरीवाल!

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान में दो सप्ताह से...

ट्रम्प की शपथ से ठीक पहले जो बिडेन ने किया क्षमादान का बड़ा फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को पूर्व कोविड-19...

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद, भारतीय सूचकांक 23 जनवरी...

पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बन गई हैं।...