देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 180 नए मरीज मिले हैं ज्बकि दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं इस समय प्रदेश में 212 मरीज अस्पतालों में इलाज और होम आईसोलेशन के बाद स्वास्थ्य हो गए हैं। इस समय उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 1448 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे के भीतर कोरोना के देहरादून में 88 संक्रमित, अल्मोड़ा में संक्रमितों की संख्या 12, बागेश्वर में तीन कोरोना पीड़ित मिले हैं। जबकि, चमोली में दो संक्रमित, हरिद्वार में 19 पाजिटिव, नैनीताल में 33, पौड़ी में दो और पिथौरागढ़ में चार कोरोना पीडित मिले हैं। वहीं टिहरी में दो मरीज, यूएस नगर में 14 कोरोना मरीज और उत्तरकाशी जिले में एक नया संक्रमित मिला है। एम्स ऋषिकेश में एक और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमितं की मौत हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 769 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 1458 की रिपोर्ट आई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर इस समय 11 फीसदी और मरीजों के ठीक होने की दर 94 फीसदी चल रही है।
Read also: Independence Day Alert: 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका,खुफिया अलर्ट मिलने पर बढ़ाई चौकसी
उत्तराखंड में इससे पहले कोरोना के 221 नए मरीज मिले थे और दो संक्रमितों की मौत हो गई थी। बुधवार को 363 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए थे। जिसके बाद बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 1485 रह गई थी। चिंता की बात है कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ प्रदेश के सभी जिलों में अब फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और 2037 की रिपोर्ट आई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बुधवार को 9ः79 प्रतिशत थी जो कि उसके बाद से बढ़कर 11 फीसदी पर पहुंच गई है।