depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ukraine War: कीव के पास टकराए दो लड़ाकू विमान, यूक्रेन के तीन सैन्य पायलटों की मौत

इंटरनेशनलUkraine War: कीव के पास टकराए दो लड़ाकू विमान, यूक्रेन के तीन...

Date:

Ukraine aircraft collided: कीव के पास हवा में दो यूक्रेनी लड़ाकू विमान हवा में आपस में टकरा गए। जिसमें यूक्रेन के तीन सैन्य पायलटों की मौत हो गई है। अमेरिका से मिलने वाले एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए यूक्रेन अपने हवाई कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए बड़ी कवायद की तैयारी में है। इसी तैयारी की तेजी में एक हादसा हो गया। जिसमें यूक्रेन की राजधानी कीव के पास दो एल-39 प्रशिक्षण विमान हवा में टकराने से तीन यूक्रेनी पायलटों की दर्दनाक मौत हो गई।

यूक्रेन वायु सेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना शुक्रवार को झितोमिर क्षेत्र में हुई। जो राजधानी कीव के पश्चिम में है। यूक्रेन पश्चिम से मिलने वाले एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए अपने पायलटों को प्रशिक्षित कर रहा है। ऐसे में तीन पायलटों की मौत यूक्रेन के लिए बड़ा झटका है।

घटना पर दुख जताते हुए यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा विमान हादसे में मारे तीन सैन्य पायलटों में यूक्रेनी सेना अधिकारी एंड्री पिलश्चिकोव शामिल हैं। जिन्होंने पूरी लगन के साथ देश सेवा की। राष्ट्रपति जेलेंस्की पश्चिमी देशों से मिलने वाले 61 एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए यूक्रेनी सैनिकों के प्रशिक्षण पर पूरा जोर दे रहे हैं।

पायलटों की मौत को अपूरणीय क्षति बताया

यूक्रेन की वायु सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। यह सभी के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है। दुर्घटना परिस्थितियों की जांच की जा रही है। वायु सेना के मुताबिक, मरने वाले पायलटों में जूस उपनाम का पायलट शामिल है। जिसने विदेशी मीडिया को साक्षात्कार दिए थे।

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ वर्ष से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर हमले कर रही हैं। शुरुआत में पिछड़ने के बाद यूक्रेन सेना ने पश्चिमी देशों की सैन्य मदद से रूस के मुकाबले खुद को मजबूत किया है। इसी का नतीजा है कि युद्ध में यूक्रेन पिछले कुछ महीनों से रूस पर भारी पड़ रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related