Rajasthan Election Voting 2023: राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर आज मतदान जारी है। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं, राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हुआ। वहीं दो पक्षों में मारपीट की जानकारी है। वोटिंग के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई। फतेहपुर में भी बवाल हुआ है। करोली में बसपा प्रत्याशी के एजेंट पर जानलेवा हमला किया गया।
फतेहपुर के बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में पत्थरबाजी हुई। जिसमें दो पक्षों में पत्थर चले। जिससे मतदान स्थल पर भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। सीकर, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव पुलिसकर्मियों से भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया उलझ गए। एक पुलिसकर्मी से जमकर उनकी कहासुनी हुई। महरिया का उलझने का वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिविल लाइंस और हवामहल में हुआ हंगामा
जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता का कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भी हंगामे की खबर आ रही है। करौली विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रवीन्द्र मीना के इलेक्शन एजेंट एडवोकेट सुमंत मीना पर जानलेवा हमला। सिघान मीना गांव में विरोधी दल के प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हमला। जयपुर के बस्सी स्थित पालवाला जाटान में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार। पालवाला जाटान को तूंगा में जोड़ने की मांग को लेकर किया बहिष्कार, सुबह से एक भी ग्रामीण वोट करने नहीं पहुंचा बूथ पर। पिछले सात चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं ग्रामीण।
DGP ने किया मतदान
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने अपनी पत्नी रेखा मिश्रा के साथ पोद्दार मूक बधिर संस्थान स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। मिश्रा ने मतदान केन्द्र में लगी पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की एवं मतदान किया।
उदयपुर और झालवाड़ में वोट डालने के दौरान बुजुर्गों की मौत
झालवाड़ और उदयपुर से मतदान के दौरान बुरी खबर आई है। जहां पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई। उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। वहीं, झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है, दोनों बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हो हुई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर की अपील
राहुल गांधी द्वारा आज सुबह मतदान की अपील पर किए गए ट्वीट को लेकर BJP ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी का “एक्स” अकाउंट तुरंत सस्पेंड करने के साथ ही और उस ट्वीट को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए जाएं। वहीं, पार्टी ने आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश दें।