depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फोन पर आने वाले विज्ञापन से हैं परेशान, करें ये छोटी सी सेटिंग्स, नहीं दिखेगी Ads

बिज़नेसफोन पर आने वाले विज्ञापन से हैं परेशान, करें ये छोटी सी...

Date:

अगर मोबाइल फोन पर बार—बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं। तो आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से मोबाइल पर आने वाले विज्ञापनों को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। आजकल फोन से सभी काम संभव है। डिजीटल पेमेंट से लेकर शॉपिंग सहित कई काम मोबाइल फोन से आसान हो गए हैं। लेकिन इंटरनेट सर्फिंग के दौरान कई पॉप अप एड्स(Ads) परेशान करने वाले होते हैं। कई बार रिजल्ट्स से अधिक विज्ञापन देखने को मिलती है। ऐसे में काफी परेशानी होती है। अगर मोबाइल फोन पर आने वाली इन विज्ञापनों से परेशान हैं, तो एक ट्रिक की मदद से इस विज्ञापनों से छुटकारा मिल सकता है।

विज्ञापनों (Ads) ब्लॉक करने के स्टेप्स

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। सेटिंग में जाकर प्राइवेट DNS टाइप करके सर्च करना होगा। सर्च करने ये ऑप्शन आपको आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा। प्राइवेट DNS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन शो होंगे। इनमें ऑफ, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्ट नेम होगा।

प्राइवेट DNS प्रोवाइडर के होस्ट नेम के विकल्प का चयन

इनमें से प्राइवेट DNS प्रोवाइडर के होस्ट नेम के विकल्प का चयन करना है. यहां आपको अपना DNS होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम शो होगा। इस बॉक्स में बिना कोट्स और हिट सेव के ‘dns.adguard.com’ टाइप करके दर्ज करें। इसके बाद फोन adguard के DNS सर्वर का उपयोग करेगा। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या ऐप पर विजिट के दौरान पॉप-अप एड्स नहीं आएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि ये ट्रिक यूट्यूब और स्पोटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापनों को ब्लॉक नहीं करेगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूज़ीलैण्ड ने दिखाया दम

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला...

सेंसेक्स ने गिरावट का लगाया पंजा, 420 अंक लुढ़का

11 फरवरी को एनसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट...

मिल्कीपुर में भाजपा जीत के करीब, नहीं चला सपा के पोस्टर बॉय का जादू

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान समाजवादी...