लाइफस्टाइल डेस्क। Longest Train India – ट्रेन से सफ़र तो अपने कई बार किया होगा, रोजाना लगभग करोड़ों लोग ट्रेन से एक राज्य से दूसरे राज्य जाते है। तभी तो इसे देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। आज हम आपको भारत की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में बातएंगे, जो शयद ही आपको पता हो।
विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express)
विवेक एक्सप्रेस के लिए कहा जाता है की ये डिब्रूगढ़ से खुलती है और दक्षिण-भारत के कन्याकुमारी तक चलती है। ये तिरुवनन्तपुरम, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, कटक और जलपाईगुड़ी जैसी जगहों से गुज़रती है। कन्याकुमारी से यह रात 11 बजे खुलती है और पांचवे दिन सुबह डिब्रूगढ़ पहुंचती है।
बता दे, इसमें 23 डिब्बे है और ये लगभग 4234 km की सफ़र तय करती है।
सुपर वासुकी (Super Vasuki)
सुपर वासुकी के बारे में कहा जाता है की इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हुई थी। ये 6 इंजन से चलती है और इसमें 295 डिब्बे है। ये ट्रेन लगभग 3.5 किमी लंबी है और छत्तीसगढ़ के कोरबा और नागपुर के राजनांदगांव के बीच चलती है।
शेषनाग ट्रेन (Sheshnag Train)
शेषनाग ट्रेन की लम्बाई लगभग 2.8 किमी है, इसे खींचने के लिए लगभग 4 इंजन की ज़रूरत पड़ती है। इसका ट्रायल नागपुर मंडल से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक किया गया था और इसे 4 ट्रेनों को जोड़कर चलना शुरू किया गया था।
बता दे, सुपर वासुकी और शेषनाग ट्रेन मालगाड़ी ट्रेन है। (Image/Pixabay)