क्या आपको पता है भारत में सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन भी है, आज हम उसी के बारे में बात करेंगे।
इस ट्रेन का नाम ‘मेट्टुपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन’ है, ये इतनी धीमी चलती है की यूनेस्को विश्व धरोहर में इसका नाम भी शामिल है।
ये ट्रेन तमिलनाडु के ऊटी में चलती है, और ये एक टॉय ट्रेन है। यह ट्रेन खूबसूरत वादियों, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के बीच से होकर जाती है।
ऐसा माना जाता है की ये 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कम स्पीड में चलती है।
बता दे, नीलगिरी माउंटेन रेलवे का निर्माण अंग्रेजों करवाया था, इसमें वे बैठकर हसीन वादियों को देखने जाते थे।