depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Snowfall Places In Uttarakhand: देव भूमि की इन जगहों की बर्फबारी मन मोह लेगी !

ट्रेवलSnowfall Places In Uttarakhand: देव भूमि की इन जगहों की बर्फबारी मन...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Snowfall Places In Uttarakhand – सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखने का मजा ही कुछ अलग है, लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए जम्मू-कश्मीर या हिमाचल प्रदेश का प्लान बनाते है। लेकिन देवी भूमि उत्तराखंड में भी कई जगहें हैं जहां कि बर्फबारी देखने लोग दूर – दूर से आते है। एक बार आप भी यहां घूमने का प्लान बनाए।

चोपता (Chopta)

चोपता उत्तराखंड की ऐसी जगह है जो काफी मन मोहका है, ये समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी ऊंचाई पर स्थित है और मनमोहक दृश्य के लिए फेमस है। बता दे, चोपता को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। तुंगनाथ मंदिर और कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभयारण्य जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

खिर्सू (Khirsu)

ये जगह खूबसूरती के मामले में उत्तराखंड की किसी अन्य जगह से कम नहीं है। यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और देवदार के वृक्ष जब सफ़ेद चादर से ढक जाते हैं तब ये जगह देखने लायक लगती है। इसके अलावा, आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी यहां कर सकते है।

बिनसर (Binsar)

बिनसर भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, ये अल्मोड़ा से लगभग 33 किमी की दूरी पर है। बर्फबारी के समय ये जगह काफी सुन्दर लगती है, ये कपल्स के लिए परफेक्ट जगह है। आप वन्यजीव अभयारण्य, जीरो पॉइंट, जलना और महादेव मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते है।

चकराता (Chakrata)

ये जगह सैलानियों से भरा रहता है, यहां की बर्फबारी काफी लोकप्रिय है। आप देववन, टाइगर फॉल और चिरमिरी जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते है। बर्फबारी का आनंद उठाने के साथ ही स्नो राइड, ट्रैकिंग और रामताल उद्यान में जंगल सफारी भी कर सकते है। (Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

माया की माया: हाथी दौड़ेगा या पड़ा रहेगा

अमित बिश्नोईबसपा सुप्रीम मायावती को प्रयोग करने वाली नेताओं...

ED की हिरासत से केजरीवाल ने जारी किया पहला सरकारी फरमान

शराब घोटाले में फंसे और अदालत द्वारा 6 दिनों...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...