भारत में चार पहिया वाहनों क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है विशेषकर एसयूवी की तरफ यही वजह है हर कार कम्पनी एसयूवी के नए नए वर्जन आये दिन लाते रहते हैं. इसी कड़ी में जापानी कार कम्पनी टोयोटा 3 अप्रैल को Toyota Taisor को लॉन्च करने जा रही है. Taisor मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया जाएगा. दोनों ही कार कंपनियों में करार है और इसी करार के तहत दोनों कम्पनियाँ एक जैसी कारों को अपने-अपने नाम से मार्केट में उतारती हैं. यही वजह है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मारुति फ्रॉन्क्स पर बेस्ड SUV लाने की तैयारी में है.
दोनों ही कर कंपनियों ने साथ मिलकर एक मिड-साइज एसयूवी भी बनाई है. मारुती की इस मिड-साइज एसयूवी का नाम ग्रैंड विटारा और टोयोटा की ये SUV अर्बन क्रूजर हाईराइडर के नाम से जानी जाती है. मारुती फ्रॉन्क्स पर आधारित Toyota Taisor को मामूली बदलाव के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इसमें नया ग्रिल, नए सिरे से डिजाइन किए हेडलैंप और टेललैंप और बंपर मिल सकते हैं.
Toyota Taisor में नए अलॉय व्हील दिख सकते हैं. इंटीरियर में भी बड़े बदलाव की बात की जा रही है. हालाँकि मारुती फ्रॉन्क्स और Toyota Taisor का डैशबोर्ड एक जैसा रह सकता है. टोयोटा की आने वाली एसयूवी पर मारुति फ्रॉन्क्स से ज्यादा वारंटी मिलने की बात कही जा रही है. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर केवल 40,000 किमी/2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है वहीँ टोयोटा टेजर के लिए 1 लाख किमी/3 साल की वारंटी मिलने की बात कही जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स भी लगभग सामान हो सकते हैं. Toyota Taisor के फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, एपल कारप्ले, लेदर व्रैपिंग स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और सेफ्टी फीचर्स में EBD, ABD, ESP, हिल असिस्ट रियर पार्किंग सेंसर के साथ 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल रह सकते हैं. फ्रॉन्क्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है वहीँ टोयाटा टेजर की कीमत पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है, लेकिन कीमत फ्रॉन्क्ससे कम नहीं होगी ये बात तय है.