Share Market Today opening: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 101 अंक ऊपर चढ़ा जबकि निफ्टी भी मजबूत हुआ है। ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। आज सुबह 7:10 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) 32 अंक बढ़कर 19,413 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, 8:15 बजे करीब यह 40 अंकों तक लुढ़क कर 19389 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखी जा रही है। डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 सूचकांकों में 0.4 फीसद तक गिरा है। हालांकि, NASDAQ कंपोजिट 0.1 फीसद तक बढ़ा है। एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार के शुरुआती सौदों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। एसएंडपी 200 सूचकांक 0.2 प्रतिशत तक गिर गए। निक्केई 225 भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Commodity Market, कल ऐसी थी बाजार की चाल?
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 1 प्रतिशत तक बढ़ा है। यह 86 डॉलर प्रति बैरल व 83 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (31 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई थी। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स(Sensex) 255.84 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,831.41 अंक पर बंद हुआ था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में 93.65 अंकों यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।