नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 15.23 (-0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 60,142.49 और निफ्टी 14.35 (0.08%) अंक फिसलकर 17,736.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रीन और वीनस पाइप्स के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।
शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की निगाह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है जो आज ही आने हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.08 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 11 पैसे की बढ़त है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।