फिल्म गणपत की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर टाइगर श्रॉफ। अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को दी सूचना।
अपने स्टंट्स और एक्शन के लिए जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है और अपने फैंस को देते रहते है अपना हर अपडेट। टाइगर अपनी मूवीज में कमाल के स्टंट्स को ऐसे पेश करते है जिसे देख फैंस दंग रह जाते है। लेकिन इस बार एक्टर ने फैंस के लिए पोस्ट की सैड खबर। फिल्म गणपत की शूटिंग के दौरान एक्टर को आँख पर चोट लग गयी है जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किया है पोस्ट।
Read also- विकास बहल की गणपत से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे अभिनेता रहमान
आजकल, टाइगर श्रॉफ बिजी है अपने आने वाली फिल्म गणपत की शूटिंग में। इसी दौरान एक्टर हो गए है घायल और उनके आँख पर लग गयी है चोट। इंस्टा पर पोस्ट की गयी फोटो में एक्टर की आँखे दिख रही है सूजी हुई और इसके साथ उनके आँखो के पास लाल-काले धब्बे नज़र आ रहे है।
हालांकि, एक्टर को चोट कैसे लगी इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन द्वारा अभिनीत फिल्म अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी जिसे विकास बहल ने निर्देशित किया है।