इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान तो हुआ ही है, सबसे बड़ा नुक्सान ये हुआ है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज का ताज छिन गया है और उनसे ये खिताब छीनने वाला और कोई नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाडा हैं जिन्होंने गेंदों की संख्या के ऐतबार से सबसे तेज़ 300 टेस्ट विकेट अपने नाम किये हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रंख्ला में उनकी गेंदे आग उगल रही हैं वहीँ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है, सच कहीं तो दोनों टेस्ट मैचों में सिर्फ भारतीय स्पिनरों का बोलबाला रहा है.
जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला, इसका नुकसान उन्हें ताजा टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ा है। वह अब नंबर एक से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा अब टेस्ट में नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। कगिसो रबाडा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, अब उन्हें इसका इनाम आईसीसी की तरफ से टेस्ट रैंकिंग में मिला है।
साउथ अफ्रीकी टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।कगिसो रबाडा ने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किये वहीँ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के गिरे चार विकटों में से 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीँ बल्लेबाज़ी की बात करें तो टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है और अब वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर-3 पर आ गए हैं। दूसरी तरफ ऋषभ पंत को 5 स्थान खिसककर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली भी 6 स्थान फिसले हैं और अब वो 14वें नंबर पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा अब 24वें नंबर पर आ गए हैं।